हमने आपको पहले को बताया था की “पेनड्राइव को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कैसे करे” उसके जरिये आप बड़ी ही आसानी से सीख गए होंगी की कैसे अपनी पेन्ड्रिवे को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करे| पेनड्राइव से सम्बंधित कई परेशानी जैसे की पेन ड्राइव से शॉर्टकट वायरस कैसे निकालें ,पेन ड्राइव फॉर्मेट कैसे करे को आप आसानी से हल भी कर सकते हैं | अब आप लोग ये सीख ही गए है तो अब हम आपको बताने जा रहे है जो की आप लोगो के लिए बहुत ही जरूरी है की पेन ड्राइव से पासवर्ड कैसे हटाये वो भी आसान तरीको से| हम अब आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है की पेन ड्राइव से पासवर्ड कैसे हटाये|
यह भी देखें : पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे
पेनड्राइव से पासवर्ड कैसे हटाये :पहला तरीका पेनड्राइव से पासवर्ड हटाने का
यह हम आपको बताएंगे इजी स्टेप पेन ड्राइव से पासवर्ड हटाने के वो भी बिना की किसी सॉफ्टवेर के| इन् स्टेप्स के जरिये आप बहुत ही आसानी से अपने पेन ड्राइव से पासवर्ड हटा सकते है|
- अब आपको अपने कंप्यूटर में स्टार्ट मेनू खोले और वहां सर्च करना होगा “Run” और सर्च होने के बाद आपको रन ऑप्शन को क्लिक कर के खगोलन होगा|
- अब रन ऑप्शन में आपको लिखना होगा “regedit” और फिर एंटर कर के रन करदीजिये|
- एंटर करने के बाद आपकी डेस्कटॉप पर रजिस्ट्री एडिटर की विंडो खुलेगी|
- अब वहा लेफ्ट साइड आपको “storage device policies” ऑप्शन को ढूढ़ न होगा और फिर उसपे क्लिक करना होगा| जैसे हमने निचे फोटो में दिखाया है|
- अब “storage device policies” क्लिक करने के बाद आपको “WriteProtect” पर डबल क्लिक करना है | अब वहा “Data Value box” पर क्लिक कर के उसकी वैल्यू ० करदे और ओके करदे|
- अब अपनी पेन ड्राइव पर जाये और उसपे राईट क्लिक करे और फिर इजेक्ट पर क्लिक करदे| अब अपने पीएनबी ड्राइव को कंप्यूटर से निकाल ले|
ये बातये गए तरीको पेन ड्राइव से पासवर्ड हटाने के सबसे आसान तरीके है जिसमे आपको किसी भी सॉफ्टवेर की जरूरत नही पड़ेगी और इस के जरिये आप पैसा भी कम सकते है अगर आप की मोबाइल शॉप है या फिर इलक्ट्रोनिक शॉप है तो आप लोगो की पेन ड्राइव में से पासवर्ड हटाने के पैसे भी ले सकते है|
Contents
