android

पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे/ Download paid Apps for free

एंड्राइड मार्किट अभी भी बेस्ट प्लेटफार्म है मोबाइल ऍप्लिकेशन्स डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड प्लेटफार्म ही वो प्लेटफार्म है जिस पर सब से ज़्यादा ऍप्स व गेम्स हैं | एंड्राइड के गूगल प्लेस्टोर से आप अनगिनत एंड्राइड गेम्सएंड्राइड ऍप्स डाउनलोड कर सकते हैं| इस प्लेटफार्म में फ्री(मुफ्त) व पेड(जिनके लिए पैसे देने पड़ते हैं) ऍप्स दोनों ही होती हैं| पर प्रश्न यह है की कुछ ऍप्स पेड क्यों होती हैं ? मित्रो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पेड ऍप्स में कुछ ज़्यादा ही फीचर्स डालें जाते हैं जिसकी वजह से ऍप्स डेवलपर को कुछ ज़्यादा इन्वेस्ट करना पड़ता है | हम सभी का मन करता है की हम पेड ऍप्स को डाउनलोड करें मगर क्योंकि वे फ्री नही होतीं तो हम उन्हें डाउनलोड नही करते | तो दोस्तों अब आप परेशान न हों क्योंकि आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके सिखाऊंगा जिससे आप सीख जाएंगे पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे/ Download paid Apps for free, Paid Android Apps free mein download kaise kare, How to download paid android apps for free, एंड्राइड गूगल प्लेस्टोर से पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे| दोस्तों मैंने आपको कुछ दिन पहले बताया था फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं| FREE INTERNET CHALAAYE  इसे चेक करना न भूलें |

पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे/ How to Download android apps for free : तरीके व टिप्स 

पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड

दोस्तों मैं आपको पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे/ How to Download android apps for free की सीक्रेट ट्रिकसतरीके बताने जा रहा हूँ जो की ज़्यादा लोगो नहीं पता है| तो बस निचे दिए हुए तरीके व उनके स्टेप्स को फॉलो करें और एंड्राइड पेड ऍप्स फ्री में कैसे डाउनलोड करे सीखें |

यह भी सीखें : इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये| INCREASE INTERNET SPEED

  • पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड करने के लिए ब्लैकमार्ट का इस्तेमाल करें (Use Blackmart App)

इस तरीके में आपको गूगल प्लेस्टोर से ब्लैकमार्ट ऍप डाउनलोड (Download Blackmart app) करना पड़ेगा, ये ऍप फ्री है जिसकी मदद से आप पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कर सकते हैं | इस ऍप के अंदर बहुत सारी ऍप्स हैं जो की आपको प्लेस्टोर पर पेड मिलेंगी लेकिन ब्लैकमार्ट से आप इन्हें फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं |

ब्लैकमार्ट ऍप

पेड ऍप्स फ्री डाउनलोड कर इस्तेमाल करने के स्टेप्स:

  1.  सबसे पहले यहां से ब्लैकमार्ट ऍप डाउनलोड करें या फिर इन्टरनेट से blackmart alpha.apk ऍप डाउनलोड कर सकते हैं |
  2. अब इस ऍप को अपने एंड्राइड फ़ोन पर इनस्टॉल करें |
  3. ब्लैकमार्ट ऍप को ओपन करें व अपनी मनपसंद ऍप को सर्च करें |
  4. उस ऍप को डाउनलोड करें यह ऍप आप को बिलकुल फ्री में मिल जाएगी और आप भी पेड ऍप्स फ्री डाउनलोड कर सकेंगे  |
  • पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड करने के लिए 1मोबाइलमार्किट का इस्तेमाल करें (Use 1MobileMarket App)

1मोबाइलमार्किट ऍप भी एक बहुत अच्छी ऍप मार्किट है जहाँ से आप बहुत सारी पेड ऍप्स फ्री डाउनलोड कर सकते हैं | इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत आसान व तेज़ है | इस ऍप पर आपको लाखो ऍप्स मिलेंगी जो की आप मुफ्त में डाउनलोड व इस्तेमाल कर सकते हैं |

1मोबाइलमार्किट

पेड ऍप्स फ्री डाउनलोड कर इस्तेमाल करने के स्टेप्स:

  1. सबसे पहले प्लेस्टोर से 1मोबाइलमार्किट ऍप डाउनलोड करें या फिर इन्टरनेट से 1mobilemarket apk.app डाउनलोड कर सकते हैं |
  2. अब इस ऍप को अपने एंड्राइड फ़ोन पर इनस्टॉल करें |
  3. 1मोबाइलमार्किट को ओपन करें व अपनी मनपसंद ऍप को सर्च करें व डाउनलोड करें |
  4. यहां आपको सारी पेड ऍप्स बिलकुल फ्री में मिल जाएगी और आप भी पेड ऍप्स फ्री डाउनलोड कर सकेंगे |

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top