Pet Me Gais Ka Ilaj : वैसे तो पेट की कई तरह की बीमारियां होती है जो की आपके लिए काफी हानिकारक होती है लेकिन अभी हम बाते कर रहे है पेट की गैस के बारे में की पेट की गैस को दूर करने के लिए या इससे बचने के लिए आप किस प्रकार से क्या उपाय कर सकते है जिनसे की आप इस तकलीफ से दूर हो सके | इसीलिए हमारे कुछ ऐसे ही आसान तरीके आज़मा कर आप इस बीमारी से बच सकते है और इसका इलाज कर सकते है | वैसे तो ये बीमारी कोई घातक बीमारी नहीं होती | ये कभी-2 गलत खान-पीन की वजह से पेट में तकलीफ देती है जिससे की पेट में असहनीय दर्द होता है जिसके लिए हम आपको कुछ उपचार बताते है जिनकी मदद से आप इसका इलाज कर सकते है |
यहाँ भी देखे : एसिडिटी कैसे दूर करें
गैस के लक्षण
Gais Ke Lakshan : पेट में गैस के लक्षण के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ आसान से तरीको से जान सकते है की आप में गैस की शिकायत है या नहीं ? हमारे कुछ लक्षण जिनसे आप आसानी से जान पाएंगे :
- पेट में दर्द करना
- पेट भारी रहना
- पेट में जलन होना
- डकारे आना
- भूक काम लगना
- खाना हज़म न होना
- पेट ठीक से साफ़ न होना
यहाँ भी देखे : फटे होठों का इलाज
गैस की समस्या से छुटकारा
अजवाइन
अजवाइन की मदद से आप पेट की अनेक समस्याओ से आसानी से लड़ सकते है इसीलिए जब कभी आपको पेट में गैस की शिकायत हो तो आप तुरंत ही गर्म पानी में अजवायन ले लीजिये जो की आपके पेट के अनेक रोगो में काफी असरदार साबित होती है |
अदरक
पेट में गैस के लिए अदरक भी बड़ा फायदेमंद है आप अदरक के छोटे छोटे टुकड़े कर उसको उबालकर पीस सकते हैं और उसका खाद पीजिये इससे आपको जल्दी ही एसिडिटी से छुटकारा मिल जाएगा |
यहाँ भी देखे : डिप्रेशन का इलाज़
गैस का रामबाण इलाज
पुदीने की पत्ती
अगर आपको लग रहा है की आपको पेट में कुछ गड़बड़ है या गैस बन रही है तो आप 5-6 पुदीने की पत्तियो को पानी में उबालकर पिए जिससे की आपको तुरंत राहत मिलेगी |
मुलेठी
मुलेठी एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ीबूटी है जिसके सेवन से आप को एसिडिटी व पेट की गैस से तुरंत छुटकारा मिल सकता है इसके लिए आपको बस मुलेठी का काढ़ा बना के पीना पड़ेगा |
मुनक्का व अश्वगंधा
मुनक्का व अश्वगंधा दूध में उबालकर पीने से छाती व पेट की जलन व गैस से तुरंत छुटकारा मिल जाता है इसलिए , रोज़ सुबह शाम 2 मुनक्के दूध में डालकर पिए |
You have also Searched for :
पतंजलि गैस की दवा
गैस की रामबाण दवा
पेट की गैस की अचूक दवा
गैस के लिए योग
गैस्ट्रिक का इलाज
Contents
