Mobile Tricks

पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें – Paytm Se Recharge Kaise Kare in Hindi – Online Mobile Free Recharge

अक्सर मेरे कई मित्र मुझसे पूछते हैं की “मैं अपना मोबाइल ऑनलाइन कैसे रिचार्ज करूँ“. असल बात यह है की ज़्यादातर लोग अपने मोबाइल फ़ोन को ऑनलाइन इसलिए रिचार्ज करना कहते हैं क्योंकि हर कोई अपना बहुमूल्य समय बचाना चाहता है| कौन चाहेगा की रिचार्ज कराने के लिए उसे अपने घर से दूर चलकर जाना पड़े जबकि यह सारा काम घर से ही हो सकता है|

Tips / Tarike : लेकिन अक्सर कुछ लोग अपने एटीएम / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन  उपयोग करने से डरते  हैं क्योंकि हमें डर रहता है की हमारे पैसे कुछ हैकर द्वारा चोरी हो सकते हैं या पैसे कट सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं मित्रों| आजकल आप घर बैठे ही अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं| तो, आज इस पोस्ट में, मैं आपको पेटीएम से ऑनलाइन रिचार्ज (पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें ) करना सिखाऊंगा|

paytm logo

पेटीएम से रिचार्ज करने के तरीके

स्टेप 1: 

सबसे पहले Paytm.com में जाकर अपनी पेटीएम खाते में प्रवेश का चयन करें जो ऑप्शन आप रिचार्ज के लिए चाहते हैं। अगर आप अपने मोबाइल/डाटा कार्ड/ या कुछ और रिचार्ज करना चाहते हैं तो उस टैब पर पर क्लिक करें: जैसे अगर मोबाइल रिचार्ज करना है तो मोबाइल टैब पर क्लिक करें|

paytm menu

स्टेप 2 :

अब अपनी रिचार्ज के लिए सारी डिटेल्स उनकी उपयुक्त जगह भरें- मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर की कंपनी, अपना अमाउंट (Number, company, amount, etc.)

paytm download

पयतम से रिचार्ज कैसे करे – Paytm Se Free Recharge Kaise Kare

स्टेप 3 :
रिचार्ज बटन पर क्लिक करें और भुगतान करने के लिए किसी भी उपलब्ध भुगतान विकल्प का उपयोग करें| जैसे की आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल पेमेंट के लिए कर सकते हैं ।

paytm mobile appstore

स्टेप 4 :

मुबारक हो आपकी पेमेंट सक्सेसफुल हो चुकी है और आपके मोबाइल नंबर या आपके डाटा कार्ड का रिचार्ज भी हो चुका है| तो यह था आपकी पहली ऑनलाइन रिचार्ज PayTM  के द्वारा |

mobile recharge by paytm

तो मित्रो मैं आशा करता हूँ की आप सभी को इन तरीको से सहायता मिलेगी| पेटीएम एक ऑनलाइन तरीका हैं जिस से कोई भी मोबाइल , डेटा कार्ड , डीटीएच रिचार्ज, बिजली, लैंडलाइन / ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड मोबाइल , गैस बिल भुगतान, बस टिकट बुकिंग कर सकता है । अगर आपको कुछ और सहायता या सुझाव देना है तो आप निचे कमेंट भी कर सकते हैं| Enjoy Recharge by PayTm.

You have also Searched For :

  • paytm recharge kaise kare
  • paytm wallet recharge kaise kare
  • paytm par recharge kaise kare
  • paytm recharge कैसे करे

Contents

4 Comments

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top