पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें : पेटीएम भारत के एक मशहूर इ कॉमर्स कंपनी है जो की रिचार्ज/ बैलेंस ट्रांसफर/पेमेंट्स(भुगतान) करने के लिए अपने ग्राहकों को सर्विस प्रदान करती है| पेटीएम एक ऑनलाइन तरीका हैं जिस से कोई भी मोबाइल , डेटा कार्ड , डीटीएच रिचार्ज, बिजली, लैंडलाइन / ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड मोबाइल , गैस बिल भुगतान, बस टिकट बुकिंग कर सकता है । आप 5000 से भी ज़्यादा उत्पादों को पेटीएम पर से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। जैसा की आजकल देखा जा रहा है की 500 और 1000 के नोटों की बंदी हो गयी है तब से पेटीएम का प्रयोग काफी ज़्यादा आम हो गया है | तो आज हम आपको सिखाएंगे की पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं |
यह भी देखें :
पेटीएम से पैसे बैंक में ट्रांसफर करने का तरीका
पेटीएम से बैंक अकाउंट के वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने पर आपको 4% की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है इसलिए याद रखें की यह फ्री नहीं है |
पेटीएम से पैसे बैंक में ट्रांसफर करनेे के स्टेप्स
अपने बैंक खाते में अपने पेटीएम वॉलेट से पैसे भेजने के लिए में नीचे दिए हुए स्टेप्स का पालन करें।
स्टेप 1 : Paytm.com पर जाएं और अपने खाते में प्रवेश करें, या फिर आप अपनी पेटीएम एप्प का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लॉगिन करने के लिए |
स्टेप 2 : फिर paytm.com/paytmwallet खोलें या अपनी एप्प के पेटीएम वॉलेट के औप्शन पर क्लिक करें और वहाँ आप पेटीएम बटुए से बैंक खाते में धन हस्तांतरण करने का विकल्प देखेंगे|
स्टेप 3 : यहां आप उस बैंक खाते के नंबर का विवरण दे , जहां आपको धन ट्रांसफर करना है।
स्टेप 4 : विवरण में प्रवेश करने के बाद , स्थानांतरण (ट्रांसफर) बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 5 : अब जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है उसकी डिटेल्स डालिये जैसे की बैंक अकाउंट नंबर डिटेल्स, नाम, फ़ोन नंबर | ऐसा करने के बाद गो पर क्लिक करें
स्टेप 6 : आपके मोबाइल पर एक OTP आ जायेगा उसको एंटर करें और आपके पैसे तुरन्त बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिये जाएंगे ।
Contents
