Internet

पेटीएम कैसे इस्तेमाल करें

तो आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप कुछ तरीके बताएँगे की payTm कैसे इस्तेमाल करें| जिससे आपकी ज़िन्दगी और आसान हो जाएगी क्योंकि आपको रिचार्ज/ बैलेंस ट्रांसफर/पेमेंट्स(भुगतान) करने के लिए कहीँ और भागना पड़ेगा| पेटीएम एक ऑनलाइन तरीका हैं जिस से कोई भी मोबाइल , डेटा कार्ड , डीटीएच रिचार्ज, बिजली, लैंडलाइन / ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड मोबाइल , गैस बिल भुगतान, बस टिकट बुकिंग कर सकता है । आप 5000 से भी ज़्यादा उत्पादों को पेटीएम पर से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। आज हम पेटीएम का उपयोग करना आपको सिखाएंगे|

paytm logo

पेटीएम का उपयोग कैसे करें

  • स्टेप 1 :सबसे पहले www.Paytm.com पर जाएं या फिर आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से पेटीएम की एप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं|

paytm recharges

  • स्टेप 2 :

अगर आपके पास स्मार्टफोन हैं तो आप बेहतर अनुभव के लिए PayTm की ऍप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं|

  • स्टेप 3 :

अब पेटीएम ऍप डाउनलोड होने के बाद ऍप को इंस्टाल करें और ओपन करें |

  • स्टेप 4 :

रजिस्टर या लॉगिन करें |

paytm login page

  • स्टेप 5 :

आप अपने किसी भी ईमेल पते के साथ रजिस्टर कर सकते हैं|

  • स्टेप 6 :

सफलतापूर्वक रजिस्टर करने के बाद पेटीएम पर लॉगिन करें|

  • स्टेप 6 :

पेटीएम सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आपको पेटीएम वॉलेट (PayTm Wallet ) पर बैलेंस डालने होंगे|

paytm wallet

  • स्टेप 7 :

वॉलेट में पैसे जोड़ने के लिए किसी भी भुगतान विधि का प्रयोग करें:

1) डेबिट कार्ड (Debit card)
2) एटीएम (ATM)
3) नेट बैंकिंग (Net Banking)
4) क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
5) आईएमपीएस (IMPS)

इन स्टेप्स का पालन करके आप पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं| यह ऍप आज की दुनिया में बोहोत सुविधाजनक हैं यह अपने ग्राहकों को समय समय पर नयी स्कीम,पेटीएम कूपॉनस पेटीएम फ्री डिस्काउंट कूपॉनस भी देती रहती हैं| आप इस ज़बरदस्त ऑनलाइन ऍप की मदद से पेटीएम ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं व पेटीएम रिचार्ज/ पेटीएम बिल भुगतान/ पेटीएम मनी ट्रांसफर नामक अत्यंत लाभकारी सुविधाओं का इस्तेमाल  भी कर सकते हैं|

 

Contents

2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top