धार्मिक (आस्था)

पुजा पाठ कैसे करे

Puja path Kaise Kare : धार्मिक कार्यो में रूचि रखने वाले सभी व्यक्ति अपने घर में रोज़ पुजा पाठ करते है लेकिन अगर आप को पुजा पाठ करने में कोई संदेह होता है यानि की कही अपने पुजा गलत तो नहीं की या पुजा कोई नियम तो नहीं तोडा या अगर आपको नहीं पता की किस भगवन की पुजा कैसे करते है तो हम आपको बताएँगे की आप पुजा करते समय किन-2 बातो का ध्यान रखे और किस प्रकार से पुजा करे वैसे तो हर भगवान की पुजा की अलग-2 विधि होती है जैसे लक्ष्मी पूजन, गणेश पूजन, शिव पूजन और विष्णु पूजन सभी की अलग-2 विषय होती है |

यह भी देखे : Maha Shivaratri

पूजा करने की विधि

Puja Karne ki Vidhi in Hindi : हमारी ऐसी ही कुछ जानकारी के माध्यम से आप जान सकते है किस प्रकार से आप पुजा पाठ करेंगे :

  • जिस जगह आप पुजा करते है यानि आपका पुजा घर ईशान कोण मे होना अनिवार्य है
  • यदि आप पूजा कर रहे है तो आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए |
  • गणेश, कुबेर और दुर्गा का मुख पश्चिम दिशा मे और हनुमान जी का नैॠत्य कोण मे हो
  • पुजा घर में संत महात्मा की फोटो होने चाहिए

यह भी देखे : Saraswati Vandana

पुजा पाठ कैसे करे

पूजा कैसे करें

Puja Kaise Kare ये जानने के लिए नीचे दी हुई जानकारी के अनुसार पुजा आरम्भ करे निश्चित ही आप पुजा सही प्रकार से करने में सफल रहंगे :

  • घर में केवल एक ही पुजा घर हो अनेक पुजा घर होने से घर के सदस्य अशान्त रहते है
  • यदि आप धार्मिक प्रवृत्ति के है तो आपको अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए इससे घर की दरिद्रता दूर रहती है |
  • विष्णु मंदिर की 4 बार, शिव जी की आधी ,देवी की 1, सुर्य की 7 और गणेश जी की 3 परिक्रमा करनी चाहीये
  • पूजन करते वक़्त तांबे की धातुओ से ही पुजा करना सावहैये क्योंकि देवताओ की धातु प्रिय होती है

यह भी देखे : Ratha Saptami

पूजा पाठ के नियम

Puja Path ke Niyam : इसके अन्तर्गत आप अगर तुलसी की पूजा कैसे करे या पूजा पाठ कैसे करे सही जानकारी के साथ पुजा करना आरम्भ करे निश्चित ही आपकी पुजा सफल रहेगी :

  • पुजा घर में अग्नि कोण में डीप अवश्य जलना चाहिए |
  • घी का दिपक देवता के दाहिने और तेल का दिपक बाये जलाना चाहिए |
  • धन ऐश्वर्या पाने के लिए गणेश चाँदी के गणेश लक्ष्मी की स्थापना करे
  • सूर्य देव को शंख से अर्घ्य नहीं देना चाहिए
  • शिव, दुर्गा, विष्णु, गणेश और सूर्यदेव ये पंचदेव कहलाते है इन सभी की पुजा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top