हम मे से बहुत से लोग यही सोचा करते है काश हम एंड्राइड एप्प कंप्यूटर पर चला सकते| तो आज हम आप को बताने जा रहे की कैसे चलाये एंड्राइड एप्प को अपने कंप्यूटर पर| हम ऐसा ब्लुस्टेक “bluestack” सॉफ्टवेर के जरिये कर सकते है | हम निचे आपको इसका तरीका बताने जा रहे है| इसकी मदद से आप पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर चला सकते हैं व व्हाट्सएप्प को कंप्यूटर पर भी यूज़ कर सकते हैं |
ब्लुस्टेक कैसे डाउनलोड करे और कैसे इस्तेमाल करे
- सबसे पहले तो आपको अपने किसी WIFI या internet Dongle के जरिये अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंटरनेटर चलाना होगा|
- इन्टरनेट चलने के बाद आप अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र खोलिये|
- अब अपने ब्राउज़र पर google.com खोइल और वहां सर्च करे डाउनलोड ” ब्लुस्टेक “|
- डाउनलोड “bluestack” सर्च करने के बाद आपके विंडो ” ब्लुस्टेक ” की ऑफिसियल साइट का लिंक आजायेगा उससे खोले|
- “Bluestack” की ऑफिसियल वेबसाइट खोलने के बाद आपको वहां डाउनलोड का ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक करे और क्लिक करते ही वो खुद डाउनलोड हो जायगा|
- अब आने डेस्कटॉप पर जाके वह से “my computer” वहां से माय डॉक्यूमेंट में जाए फिर डाउनलोड फोल्डर को खोले वहां आपने जो ” ब्लुस्टेक” सॉफ्टवेर डाउनलोड किया है वो वहां सोरे होगया होगा|
- अब उस डाउनलोड ” ब्लुस्टेक” को डबल क्लिक करे इस करने से व इनस्टॉल होना सुरु हो जायगा|
- इंस्टाल होने के बाद उससे खोले और फिर अपना वेर्रिफिकेशन करे|
- वेरिफिकेशन करने के लिए आपको अपनी gmail की id डालनी होगी| जीमेल id डालने के बाद वह एंटर वेरिफिकेशन कोड का ऑप्शन आरहा होगा |
- वेरिफिकेश कोड के लिए आपको इन्टरनेट ब्रोसर पर अपनी जीमेल id खोलनी होगी| जीमेल id ब्राउज़र पर खोलने के बाद इनबॉक्स में जाए वहां “bluestack” के नाम से एक ईमेल होगा उससे खोले और वह आपका वेरिफिकेशन कोड आज्ञा होगा उससे कॉपी करे और एंटर वेरिफिकेशन कोड वाले ऑप्शन में डालदे|
- ऐसा करते ही आपका “Bluestack” वेरिफ़िएड हो जायगा|
अब आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में “bluestack” चला सकते है और वहां से कोई भी एंड्राइड एप्प डाउनलोड करे और चलाये|
यह भी देखें: बिना सिम के व्हाट्सएप्प कैसे चलाये
Contents
