Peeliya Ka Anokha Ilaj : पीलिया एक बेहद गंभीर बीमारी है जिसमे की रोगी का पूरा शरीर पीला हो जाता है और शरीर में दाने-2 हो जाते है और मूत्र करने पर उसका रंग भी पीला आने लगता है और त्वचा में खुजली भी होने लगती है जिसके लिए आज हम आपको पीलिया से बचने के लिए कुछ ऐसे आसान से उपायों के बारे में बताते है जिनके उपचार से आप आसानी से अपनी पीलिया की बीमारी को जड़ से ख़त्म कर सकते है | वैसे कई जड़ी बूटी के उपयोग से कैंसर, पथरी, अस्थमा और पेचिश जैसे बीमारियों का इलाज संभव हुआ है तो आप पीलिया जैसे बीमारी को भी हमारे द्वारा बताये गए उपचार से ठीक कर सकते है तो आप जान सकते है पीलिया की बीमारी को ठीक करने के तरीके |
यहाँ भी देखे : घबराहट कैसे दूर करे
पीलिया रोग के लक्षण
Peeliya Rog Ke Lakshan : अगर आपको पता नहीं है की पीलिया के मरीज़ो के क्या-2 लक्षण होते है तो हमने आपको लक्षण बताये गए जिनसे की आप आसानी से जान पीलिया की पहचान कर सकते है :
- त्वचा का पीला हो जाना
- मूत्र पीले रंग का आना
- शरीर में खुजली होना
- आंख में सफ़ेद गोले का पीला हो जाना
- सौंच सफ़ेद रंग का आना
यहाँ भी देखे : सांस फूलने का इलाज
पीलिया मे परहेज
Peeliya Se Parhej : पीलिया के रोगी को अपने रोग से बचने के लिए कुछ चीज़ो का परहेज़ करना छाइये जिसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी कुछ जानकारी द्वारा जान सकते है :
- रोगी को अधिक टेल हुए पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए |
- मिठाइयों का सेवन भी नहीं करना चाहिए |
- अधिक मिर्च वाली या चटपटे पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए |
- रोगी को दलिया, फल और हरी सब्जियों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए |
- पानी को उबाल कर गुनगुना पीना चाहिए |
पीलिया का आयुर्वेदिक इलाज
फिटकरी
पीलिया से आराम पाने के लिए आपको फिटकरी को भूनना है उसके बाद उसका चूर्ण बना ले और दिन 2 से 4 बार छाछ के साथ उसका सेवन करे |
गोखरु की जड़
पीलिया से राहत पाने के लिए आपको गोखरु की जड़ का काढ़ा बना कर पानी के साथ दिन 3 से 4 बार पीना है जिससे की पीलिया के रोग में आपको काफी आराम मिलेगा |
यहाँ भी देखे : गला बैठने का इलाज
पीलिया का रामबाण इलाज
गोभी और गाजर का रस
पीलिया के मरीज़ को आपको गोभी और गाजर का रस पिलाना है कुछ दिन लगातार इसके सेवन से जिससे की आपका पीलिया जल्द ही ठीक हो जायेगा
चुकंदर का रस
चुकंदर के रस से भी पीलिया की बीमारी इलाज संभव है इसके लिए आप दिन में 2 बार चुकंदर का रस पीये जिससे की पीलिया की शिकायत दूर हो जाती है |
यहाँ भी देखे : सफ़ेद दाग का इलाज
पीलिया का उपचार
त्रिफला
त्रिफला को पीसे और रात में उसको पानी में भिगो कर रख दे और उसको भिगोने के बाद रात भर ऐसे ही रखे रहने दे और सुबह उठ कर उसको पीये ऐसा आपको लगातार 15 से 20 दिन तक करना है |
नींबू का रस
नींबू का रस पीलिया के मरीज़ो के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसीलिए आप डेली दिन 4 से 5 बार कम से कम 20ml नींबू का रस पीना है जिससे की पीलिया जैसी बीमारी का इलाज हो जाता है |
You have also Searched for :
पीलिया की देशी दवा
पीलिया का मंत्र
मकोय का पौधा
पीलिया की दवा
Contents
