Pitra Dosh Niwaran Upay : पितृ मतलब होता है हमारे पूर्वज यानि की हमारे पूर्वजो द्वारा हमें जो दोष प्राप्त होता है उसे हम पितृदोष कहते है | मनुष्य अपनी जन्म कुंडली में देख कर अपने दोषो के बारे में जान सकते है | पितृ दोष बहुत ही घातक माना जाता है पितृदोष से ग्रसित वाले व्यक्ति को अगर इसका समाधान न किया जाये तो उसकी वजह से उसे कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है और जीवन भर संघर्ष और अस्थिरता का सामना करना पड़ता है इसीलिए हम आपको पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ उपाय बताते है जिन उपायों की मदद से आराम से अपने पितृदोष से मुक्ति पा सकते है |
यह भी देखे : संतान प्राप्ति के उपाय व तरीके
पितृ दोष निवारण मंत्र
Pitra Dosh Nivaran Mantra : पित्र दोष को अपने ऊपर से दूर करने के लिए आप इन मंत्रो का जाप भी कर सकते है इन मंत्रो की सहायता से आपका पितृ दोष जल्द ही दूर जाता है :
मन्त्र 1 — ॐ सर्व पितृ देवताभ्यो नमः ।
मन्त्र 2 — ॐ प्रथम पितृ नारायणाय नमः ।।
यह भी देखे : शनि दोष निवारण के उपाय व टोटके
पितृदोष कैसे दूर करें
- पितृदोष वाले व्यक्ति को अपने घर के दक्षिण दिशा की दीवार पर अपने स्वर्गीय पूर्वजो की फोटो लगा कर उस पर फूलो का हार चढ़ाना चाहिए तथा उनकी स्तुति करनी चाहिए जिससे की पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है |
- स्वर्गीय परिजनों की निर्वाण तिथि के दिन ब्राह्मणो को भोजन करवाए तथा मृतात्मा की कम से कम एक मनपसंद वस्तु उस भोजन में जरूर होनी चाहिए |
- अपने स्वार्जित्य परिजनों की निर्वाण तिथि के दिन ही अपनी सामर्थ्य अनुसार ही गरीबो को वस्त्र और अन्न दान करना चाहिए |
- शनिवार के दिन काले तिल तथा कच्चा दूध सूर्योदय होने से पहले पीपल के वृक्ष पर चढ़ा दे |
- पितृ दोष होने पर आक के 21 फूलों से भगवान शिव जी की पूजा सोमवार के दिन करनी चाहिए |
- पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए आप घर के सभी लोगो से धन से इकठ्ठा करके उसे दान में दे तथा पीपल के पेड़ की सुरक्षा करे |
पितृदोष की शांति के उपाय
- चाँदी से बनी हुई धातु अपने वंशजो से लेकर नदी में प्रवाहित करनी चाहिए |
- आपको रोज़ाना इष्ट देवता तथा कुल देवता की पूजा करनी चाहिए जिससे की पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है |
- पितृ दोष कुंडली में बनने से आप किसी गरीब कन्या का विवाह तथा उसकी बीमारी में मदद करे जिससे की आपका पितृ दोष दूर हो जाता है |
- अमावस्या के दिन गाय को 5 फाल दान करने से भी पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है |
- अमावस्या की संध्या के समय पितरो को समर्पित करते हुए भोजन रखे |
- अगर आप प्रत्येक अमवस्या के दिन किसी ब्राह्मण को भोजन तथा दक्षिणा हेतु वस्त्र दान करते है तो इससे भी पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी |
यह भी देखे : वास्तु दोष निवारण के कुछ सरल उपाय
पितृदोष से मुक्ति के उपाय
- काली माता की उपासना लगातार करने से भी पितृदोष से मुक्ति के मार्ग खुल जाते है |
- अपने स्वर्गीय परिजनों का नाम लेकर संध्या के समय सरसो के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाये लेकिन रविवार को छोड़ कर हर दिन कर सकते है | इससे पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है |
- आप कोई भी काम कर रहे है उस कार्य को करने से पहले अपने पितृ जानो का नाम लेकर ही वह शुभ कार्य प्रारम्भ करे इससे पितृ दोष से तो मुक्ति मिलेगी ही इसके अलावा जिस व्यक्ति पर इसका प्रभाव आने वाला होगा वह नहीं आएगा |
- अमावस्या के दिन हलवा तथा खीर बनाये तथा उससे अपने ज्ञान पितरो को भोग लगाए आपके लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा |
- पितृदोष से पीड़ित व्यक्ति को शिवलिंग पर जला चढ़ाना चाहिए तथा महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए इससे पितृदोष में आराम मिलेगा |
- सर्वपितृ अमावस्या के दिन पर इनकी विदाई पूर्ण सम्मान और आदर के साथ दीपक जलाकर करे |
Contents
