Paan Ke Patte Ke Fayde Va Aushadhiya Gun : पान खाना लगभग हर किसी को पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते है की पान जिस पत्ते से बनता है वह पत्ता बहुत ही लाभदायक होता है | कई लोग पान के पत्ते में कई तरह के नशीले पदार्थो को लेकर इसका सेवन करते है और पान के पत्ते पूजा में भी काम आते है | इसके अलावा पान के पत्ते हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है | इसीलिए हम आपको पान के पत्तो के बारे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते है जिन जानकारियों की मदद से आप इसका लाभ उठा सकते है |
यहाँ भी देखे : अजमोद के फायदे व उसका उपयोग
पान के पत्ते के स्वास्थ्य लाभ
Paan Ke Patte Ke Swasthya Labh : पान का पत्ता हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है इसीलिए यदि आप इसके गुणों व लाभों के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताई गयी जानकारी के अनुसार पढ़ सकते है :
खांसी में राहत
पान के पत्तो की मदद से खांसी भी दूर हो जाती है इसके लिए आप पान के पत्तो को पानी में डाल कर उसे तब तक उबाले जब तक की पानी आधा न रह जाए और उसे दिन में तीन बार पिए जिसके नियमित सेवन से आपकी खांसी बंद हो जाती है |
शरीर की दुर्गन्ध दूर करने में
पान के पत्ते की मदद से शरीर की दुर्गन्ध दूर हो जाती है अगर किसी व्यक्ति के शरीर से किसी प्रकार की दुर्गन्ध निकलती है तो वह व्यक्ति पान के पत्तो को पानी में उबाले और और उस उबले हुए पानी को दोपहर के समय पिए जिसके सेवन करने से शरीर में दुर्गन्ध दूर हो जाती है |
जलने पर
अगर आपके शरीर पर किसी जगह जले का कोई गहव हो रखा है तो उसे ठीक करने के लिए आप पान के पत्ते को पीसे और उस पिसे हुए पान के पत्ते को जलने वाले स्थान पर लगा ले और उसके बाद आप उस जगह पर शहद लगा ले आपका वह घाव जल्द ही भर जाता है |
यहाँ भी देखे : इसबगोल भूसी के फायदे इन हिंदी
पान के औषधीय गुण
Paan Ke Aushadhiya Gun : पान के पत्ते में औषधीय गुण पाए जाते है अगर आप पान नहीं खाते है तो इनके गुणों को जान कर इनके पत्तो को जरूर खाना पसंद करेंगे :
कब्ज में राहत मिलती है
पान के पत्ते आपकी कब्ज को दूर करने में आपको फायदा पहुंचाते है इसके लिए आप पान के पत्ते पर अरंडी का तेल लगा कर उसे चबाये इसे चबाने से आपको कब्ज में बहुत जल्द आराम मिल जाता है |
आँखों की जलन और लाल होना
जब कभी आपके आँखों में जलन या आंख लाल पड़ गयी हो तो उस स्थिति में आप करीब 5-6 पत्तो को पानी में उबाले और उबालने के बाद उस पानी से अपनी आँखों पर छिड़कांव करे छिड़कांव करने से आपकी आंखे जल्द ही ठीक हो जाएगी |
यहाँ भी देखे : सौंफ के फायदे व औषधीय गुण
पान के उपाय
Pan Ke Upay : पान के पत्ते को खाने के कई तरीके होते है लेकिन उन तरीको जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए इन तरीको से पान के पत्तो का उपाय करके अपनी कई प्रकार की समस्याओ से निजात पा सकते है :
मोटापा कम करने के लिए
यदि आपका वजन ज्यादा है और आप अपना वजन कम करना चाहते है तो इसके लिए आप पान के पत्तो को चबाये इसको चबाने से आपका मोटापा कम हो जाता है और आपको किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होती |
मसूड़ो से खून आना
जब आपके मसूड़ों में खून आने लगे तो उस स्थिति में पान के पत्तो की मदद से इसका समाधान कर सकते है इसके लिए आप पान के पत्तो को पानी में उबाल कर उस उबले हुए पानी से मुँह में गरारा करे ऐसा करने से मसूड़ों में खून आना बंद हो जायेगा |
Contents
