Pahali Mulakat Me Logo Ko Kaise Prabhavit Kare : हम सब बचपन से एक चीज़ सुनते आये है की जब हम किसी के सामने पहली बार जाये तो किस तरह से आदर दे, रेस्पेक्ट दे या किस तरह से उनसे बात करे | यह बहुत जरुरी भी होता है क्योकि लोगो की नज़रो में हमारा इम्प्रैशन पहली मुलाकात में पड़ता है इसीलिए किसी ने बहुत सही कहा है की फर्स्ट इम्प्रैशन इज ए लास्ट इम्प्रैशन इसीलिए आप पहली बार में ही लोगो को कैसे प्रभावित करेंगे इसकी जानकारी हम आपको देते है किस तरह से आप लोगो पर अपना इम्प्रैशन डालेंगे | हर व्यक्ति का दूसरे लोगो को इम्प्रेस करने का अपना अलग-2 तरीका होता है वह लोगो को अपने तरीके से प्रभावित करते है जिसकी वजह से उन्हें कई सफलताएं भी मिलती है और लोग उनसे मिलकर काफी अच्छा फील भी करते है |
यह भी देखे :
बात करने की कला
बात करने के तरीका सही रखे
कई लोगो बात करने का तरीका ऐसा होता है की लोग उनसे पहली बार बात करने में ही रूचि नहीं लेते और जिससे की लोग उनसे बात करने में संतुष्ट नहीं हो पाते इसीलिए आप अपने बात करने के तरीका सही रखे अगर आप अपने बात करने का तरीका सही रखते है तो लोग आपसे पहली बार मिल कर मिल कर प्रभावित हो जायेंगे |
पहली बार मिलने पर उनसे विश करे
जब आप किसी व्यक्ति से पहली बार मिल रहे है तो सबसे पहले आपको उन्हें विश करे तथा हाथ भी मिलाये विश करने से तात्पर्य है की जैसे आप उनसे सुबह के टाइम मिल रहे है तो गुड मॉर्निंग बोले, दोपहर में मिल रहे है तो गुड आफ्टरनून बोले, शाम को मिल रहे है तो गुड इवनिंग बोले, रात्रि में मिल रहे है तो गुड नाईट या अगर आप उनसे किसी ख़ास दिन पर मिल रहे है तो उस दिन की अकॉर्डिंग बधाई दे |
आत्मविश्वास के साथ मिले
जैसे आप पहली बार किसी ऐसे व्यक्ति से मिल रहे है जिनके सामने आप अपने आपको बहुत छोटा समझते है या जो आपसे बड़ा होता है तो आप उनसे पुरे आत्मविश्वास के साथ मिले ऐसा करने से आप उनसे सही तरीके से बात करते है और अपना कॉन्फिडेंस भी बरक़रार रखेंगे |
यह भी देखे : Hamesha Active Kaise Rahe
किसी से पहली बार मिलने पर क्या करे – Tips
अपने ड्रेसिंग सेंस अच्छा रखे
सबसे पहले आपको जरुरत है की आप अपना ड्रेसिंग सेंस अच्छा रखे क्योकि लोगो की सबसे पहले नज़र आपके पहने हुए कपड़ो पर ही पड़ती है इसीलिए आप अपने ड्रेसिंग पर ध्यान दे और उसे अच्छ कोटि का बनाये जो की अन्य लोगो को भी अच्छी लगे |
मिलते समय पर बिल्कुल सतर्क रहे
जब आप किसी व्यक्ति से मिल रहे है तो आप ध्यान रहे की उनसे जब मिले तब आप उनकी बातो को ध्यान से सुने तथा उनकी किसी भी बात को इग्नोर न करे | अगर आप उनके बात को इग्नोर करते है तो उन पर उसका नकारत्मक प्रभाव पड़ता है और वह आपसे बात करने से संतुष्ट नहीं होते है |
बॉडी लैंग्वेज सही रखे
जब आप किसी व्यक्ति से पहली मुलाकात कर रहे है तो ध्यान रहे की आप अपनी बॉडी लैंग्वेज को सही रखे क्योकि जब हम भी किसी से मिलते है तो हम भी उनकी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देते है की वो जिस तरह से बात कर रहे है क्या वो उसी तरह से अपनी बॉडी का सही प्रयोग कर रहे है इसीलिए सबसे जरुरी है की आप अपनी बॉडी लैंग्वेज को ध्यान में रख कर ही किसी से मुलाकात करे |
Contents
