Pariksha Me Safalta Ke Sutra : हर स्टूडेंट का सपना अपनी परीक्षाओ में अच्छे अंक हासिल करने का होता है लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद भी वह अच्छे अंक हासिल नहीं कर पाता जिसमे की कही न कही कुछ कमी रह जाती है | अगर आप एग्जाम टाइम में पढाई भी करते है, सही तरह से याद भी करते है उसके बाद भी आपको उसमे आपकी उम्मीद के हिसाब से सफलता नहीं मिल पति तो हम आपको सफलता पाने के ऐसे तरीके बताते है जिनको अपना कर आप एग्जाम में अपनी उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन कर सके | कई लोग होते है जो बारहवीं की परीक्षाओ में अपने टीचर से सीखते है की वह किस तरह से पढाई करे जिससे की उसे परीक्षाओ में सफलता मिल जाये और उसके बाद भी आपको सफलता नहीं मिल पाती तो आप हमारे द्वारा बताई गयी टिप्स को भी पढ़ कर अमल करे आपको सक्सेस अवश्य मिलेगी |
यहाँ भी देखे : IAS Kaise Bane
परीक्षा की तैयारी कैसे करे
Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare : परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सबसे जरुरी बाटे जानना जरुरी है जो की आपके लिए लाभदायक होती है इसीलिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते है आपको परीक्षाओ में सफलता जरूर मिलेगी :
पढाई के लिए एकांत स्थान चुने
पढाई के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है की आप अपनी पढाई एकांत स्थान पर करे | जब आपकी परीक्षा चल रही हो तब आप ऐसे स्थान का चुनाव करे जो एकांत में हो और ज्यादा शोर वगेरा उस जगह पर न होता हो, क्योकि शोर वाले स्थान पर पढाई पर ध्यान नहीं लग पाता और माइंड डिस्टर्ब होता है इसीलिए पढाई किसी एकांत स्थान पर ही करे |
टाइम मैनेजमेंट बनाये
अगर आप परीक्षाओ में सफलता पाना चाहे तो इसके लिए आप टाइम टेबल बनाये क्योकि टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करने से याद किया हुआ भूलते नहीं और पढाई भी सही तरीके से हो जाती है इसीलिए परीक्षा के टाइम पर आप पहले से ही पढ़ाई का टाइम टेबल बना ले और उसी समय में गैप ले और पढ़ाई करे |
यहाँ भी देखे : आर्मी की तैयारी कैसे करे 2020
जल्दी याद करने के तरीके
Jaldi Yaad Karne Ke Tarike : ज्यादातर स्टूडेंट की समस्या होती है की उनको जल्दी याद नहीं हो पाता अगर आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको से याद करने की कोशिश करते है तो आपको जरूर याद हो जायेगा :
आत्मविश्वास
पढाई के लिए आत्मविश्वास भी बहुत जरुरी है क्योकि कुछ कठिन टॉपिक्स हम इसीलिए छोड़ देते है की ये कठिन होंगे इसीलिए उसे बाद में याद करेंगे, लेकिन होता अलग है यही सोचते-2 हम बाकि और टॉपिक्स भी नहीं पढ़ पाते ये सब होता है आत्मविश्वास के कारण, इसीलिए जितना अधिक हो सके हम उतना अपने ऊपर विश्वास करे और पुरे आत्मविश्वास के साथ ही याद करे सफलता जरूर मिलेगी |
अभ्यास करे
जब आप अपनी पढाई पूरी कर चुके है मतलब की जिस विषय का पेपर है उसको पूरी तरह से पढ़ चुके है और आपके पास उपयुक्त समय है तो आप जो अपने पढ़ा है उसका लिखित अभ्यास करे ऐसा करने से याद किये हुए का अभ्यास भी होगा और पेपर में सही टाइम टेबल के अनुसार आप लिख पाएंगे और भूलेंगे भी नहीं |
यहाँ भी देखे : जल्दी याद करने के तरीके
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के उपाय
Pratiyogi Pariksha Me Safalta Ke Upay : कई लोगो को प्रतियोगी परीक्षाओ में बार-2 असफलता हासिल होती है तो वह लोग उसमे सफलता पाने के लिए इन उपायों को आजमा सकते है जो की आपकी परीक्षा में सफलता जरूर दिलवाते है :
पढाई के बीच गैप ले
कई लोग ऐसे होते है जो लगातार पढ़ते ही रहते है जिससे की उनके अंदर मानसिक और शारीरिक कमजोरी भी आ जाती है | इसीलिए जब आप एक टॉपिक पढ़ ले उसके बाद दूसरा टॉपिक स्टार्ट करने से पहले थोड़ा गैप बना ले ऐसा करने से आपको मानसिक रूप से पढाई करने के लिए सक्षम हो पाएंगे और कोई थकावट भी नहीं हो पायेगी |
नींद जरूर पूरी करे
परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे जरुरी मानसिक और शारीरिक फिट रहने से है और फिट रहने के लिए नींद पूरी होना जरुरी है क्योकि अगर आपकी नींद पूरी नहीं होगी तो आप परीक्षा में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाएंगे नींद आएगी या अच्छी तरह से तयारी नहीं कर पाएंगे इसीलिए सफलता पाने के लिए नींद का पूरा होना अति आवश्यक है |
Contents
