पढाई

परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके

Pariksha Me Top Karne Ke Liye Das Bahtreen Tarike : हर स्टूडेंट के लिए जरुरी होता है की वह अपनी परीक्षाओ में सफलता हासिल करे उसके साथ ही वह चाहता है की वह परीक्षा में बाकि परीक्षार्थियों को पीछे करके खुद टॉपर बने | हम आपको परीक्षा में टॉप करने के कुछ तरीको के बारे में बताते है जो की आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते है जिसकी मदद से आप परीक्षा में टॉप कर सकते है | अगर आप भी कई परीक्षाएं दे चुके है और आपको उनमे सफलता नहीं मिलती तो उसके लिए परीक्षा की तैयारी सही तरीके से करनी होगी जिसके लिए हम आपको बताते है की किस तरह से परीक्षा की तैयारी करते है टॉप करते है |

यहाँ भी देखे : आर्मी की तैयारी कैसे करे 2020

पढने का सही तरीका

Padhne Ka Sahi Tarika : परीक्षा में टॉप करने के लिए आपको अपनी पढाई पर ध्यान देना होगा और पढाई पर ध्यान देने के लिए हम आपको बताते है की किन तरीको से आपको पढाई करनी पड़ेगी :

नियमित पढाई करना
सबसे पहले पको ध्यान रखना है की आप एग्जाम में पढाई पर फोकस करे क्योकि कई लोग सोचते है की अगर हम थोड़ा बहुत पढ़ लेते है तो पास होने लायक नंबर आ जायेंगे बाकि आगे या पीछे से पूछ लूंगा या लुंगी लेकिन एक टॉपर कभी भी यह नहीं सोचता वह केवल अपना खुद याद करके ही पेपर देने जाता है |

नियमित क्लास अटेंड करना
कई लोग होते है जो की नियमित रूप से क्लास अटेंड करते है क्योकि अगर आप क्लास अटेंड करते है तो निश्चित ही तो क्लास में पढ़ाया हुआ आपके ठीक से समझ आएगा और आपको एग्जाम में ज्यादा परेशानी की आवश्यकता नहीं पडेगी |

पढाई के लिए एकांत स्थान चुने
पढाई के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है की आप अपनी पढाई एकांत स्थान पर करे | जब आपकी परीक्षा चल रही हो तब आप ऐसे स्थान का चुनाव करे जो एकांत में हो और ज्यादा शोर वगेरा उस जगह पर न होता हो, क्योकि शोर वाले स्थान पर पढाई पर ध्यान नहीं लग पाता और माइंड डिस्टर्ब होता है इसीलिए पढाई किसी एकांत स्थान पर ही करे |

स्वास्थ्य पर ध्यान दे
एक टॉपर बनने के लिए आपको पढाई के साथ-2 अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरुरी है क्योकि कई लोग याद तो आराम से कर लेते है लेकिन ज्यादा पढाई करने की वजह से वह मानसिक कमजोर हो जाते है इसीलिए आपको पढाई के बीच-2 में रेस्ट लेना होगा और अपना स्वास्थ्य ठीक रखना होगा |

जो कठिन है उस पर फोकस है
परीक्षा में टॉप करने के लिए आपको आवश्यकता है की आपके सब्जेक्ट में से जो भी कठिन टॉपिक है आप उस पर अपनी पकड़ मज़बूत रखे और उस पर फोकस बना कर रखे ऐसा करने से आप एग्जाम में टॉप कर सकते है |

परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके

यहाँ भी देखे : जल्दी याद करने के तरीके

पढ़ाई करने के उपाय

Padhai Karne Ke Upay : पढाई कैसे करेंगे ? इसीलिए हमने आपको पढाई करने के कुछ उपाय बताये है जो की आपके लिए बहुत फायदेमन्द है आप इन उपायों की मदद से पढाई कर सकते है और परीक्षा में टॉप भी कर सकते है :

पढ़ाई के लिए समय सारणी
अगर आप परीक्षाओ में सफलता पाना चाहे या टॉप करना चाहे तो इसके लिए आप टाइम टेबल बनाये क्योकि टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करने से याद किया हुआ भूलते नहीं और पढाई भी सही तरीके से हो जाती है इसीलिए परीक्षा के टाइम पर आप पहले से ही पढ़ाई का टाइम टेबल बना ले और उसी समय में गैप ले और पढ़ाई करे |

अभ्यास जरूर करे
हमारा अधिकतर पेपर इसीलिए छूट जाता है क्योकि हम याद करने के बाद उसका अभ्यास नहीं करते उसके फलस्वरूप एग्जाम टाइम में लिखते वक़्त अभ्यास न करने की वजह से हम भूलने लगते है इसीलिए टॉपर बनने के लिए आपको अभ्यास करने की आवश्यकता जरूर पड़ती है |

नींद जरूर पूरी करे
परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे जरुरी मानसिक और शारीरिक फिट रहने से है और फिट रहने के लिए नींद पूरी होना जरुरी है क्योकि अगर आपकी नींद पूरी नहीं होगी तो आप परीक्षा में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाएंगे नींद आएगी या अच्छी तरह से तयारी नहीं कर पाएंगे इसीलिए सफलता पाने के लिए नींद का पूरा होना अति आवश्यक है |

अपने बड़ो की सलाह जरूर ले
परीक्षा में टॉप करने के लिए आपको अपने बड़ो यानि सीनियर की एडवाइस जरूर लेनी चाहिए की आप परीक्षा की तैयारी के लिए क्या करेंगे ? या किस तरह से पढ़ना चाहिए ? इसीलिए परीक्षा में टॉप करने के लिए अपने से बड़ो की सलाह जरूर ले यह आपके लिए फायदेमंद साबित होता है |

ग्रुप स्टडी करे
ग्रुप स्टडी करने का फायदा यह होता है की जब हमें कोई टॉपिक समझ नहीं आता तो हम साथ वाले व्यक्ति से उसके बारे में जानकरी ले सकते है और जब उसे समझ नहीं आता और आपको आता है तो जब आप उसे समझायेंगे तो आप समझने के लिए उदहारण दोगे जिससे आपका अभ्यास होगा और परीक्षा में मदद मिलेगी |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top