टूर व ट्रेवल

पनर स्टेटस (pnr status check)

पनर क्या है : आज हम आपको बताएँगे PNR यानि पनर के बारे में की ये क्या है पनर मतलब है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड जैसा की इसके नाम से ही स्पष्ट है ये यात्री सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी रखता है यह एक 10 अंको का यूनिक कोड होता है यह रेलवे की ( Central Reservation System ) के डाटा में मौजूद रहता है PNR नंबर द्वारा आप अपनी आरक्षित सीट के बारे में जानकारी जैसे की सीट नंबर, ट्रैन संख्या, वर्ग, बर्थ, आदि सभी प्रकार की जानकारी ले सकते है |

यह भी जाने : ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन कैसे करे

PNR स्टेटस कैसे चेक करे :

आज हम आपको बताएँगे की आप किस तरह से अपने पनर स्टेटस की जानकारी चेक कर सकते है |

  • PNR यानि पनर की स्थिति जानने के लिए आप इंडियन रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर अपना पनर यानि PNR नंबर डाले जिससे की आप अपनी आरच्छित सीट का पता लगा सकते है
  • अगर आप चाहे तो बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी PNR यानि पनर स्टेटस की जानकारी अपने फ़ोन पर ले सकते है जिसके लिए आपको केवल मैसेज करना होगा |
    Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 54959
    Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 139
    Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 57886
    Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 5676747
  • अगर आप चाहे तो निशुल्क नंबर 139 पर कॉल करे फिर सावधानीपूर्वक दिए हुए निर्देशो का पालन करे |

यह भी जाने : IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनाएं

पनर स्टेटस लाइव

 पनर क्यों जरुरी है :

यह एक यूनिक कोड होता है जिसमे की पैसेंजर की पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है यह नंबर किसी भी दूसरे पनर यानि की PNR नंबर से मैच नहीं करता इस नंबर के माध्यम से आप अपनी सीट उपलब्धता चेक कर सकते है की आपकी आरक्षित सीट अगर वेटिंग में थी तो कन्फर्म हुई या नही |

PNR वेटिंग लिस्ट

अपने टिकट कंफर्म न होने की टेंशन आपको होगी ही, साथ ही शॉर्ट फॉर्म में लिखे अंग्रेजी के कुछ अक्षर आपकी धड़कनें और बढ़ाएंगे। आइए नजर डालते हैं वेटिंग लिस्ट के कुछ ऐसे ही शॉर्ट फॉर्म्स पर और उनके मतलब पर…

RLWL: इसका मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। अगर दो बड़े स्टेशनों के बीच का कोई ऐसा स्टेशन है जहां से ज्यादा ट्रेनें मौजूद नहीं हैं तो वहां के यात्री को किसी कैंसलेशन की स्थिति में पहले सीट दी जाएगी। अगर इस तरह की वेटिंग लिस्ट ज्यादा भी है फिर भी सीट मिलने के चांस ज्यादा होते हैं।

पनर स्टेटस लाइव

PQWL: कई छोटे स्टेशनों को जरूरत के हिसाब से कोटे में कुछ सीटें दी जाती हैं। अगर इन स्टेशनों से आप अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं और आपका टिकट वेटिंग में है तो आप पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट में आते हैं। इसका मतलब है कि पूल्ड कोटे के सारे टिकट रिजर्व हो चुके हैं और आप उस कोटे में वेटिंग लिस्ट में हैं।

CKWL : जब आप तत्काल कोटे में टिकट लेते हैं और आपकी टिकट वेटिंग में होती है तो इसे करंट कोटा वेटिंग लिस्ट में रखा जाता है। आमतौर पर इस तरह की वेटिंग लिस्ट 10 तक होने पर कंफर्म हो जाती है।

RQWL : इसे रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट कहते हैं। अगर रूट में कोई पूल्ड कोटा नहीं है तो इस तरह की वेटिंग लिस्ट को बनाया जाता है।

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top