पद्मावती विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है समय-2 पर इस मूवी के रिलीज़ होने पर कई विवाद जुड़ रहे है | Sanjay Leela Bhansali द्वारा निर्देशित मूवी ‘Padmavati’ रिलीज़ होने का नाम ही नहीं ले रही है इस मूवी में राजपूतो की शान रानी पद्मावती के बारे में बताया है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण राजपूत समाज के लोगो व संगठनो का कहना है की यह जो भी स्टोरी बताई जा रही है वह सब झूट है असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था और यह हमारे गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ के प्रयास है जो की हम नै होने देंगे |
Padmavati Controversy : इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने पद्मावती का, शहीद कपूर ने महारावल रतन सिंह का व रणवीर कपूर ने अल्लाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है | ठाकुर समझ के लोगो का कहना है की रानी पद्मावती हम राजपूतो की शान है और उनके जैसी रानी इतिहास में अभी तक कोई नहीं हुई पद्मावती का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है जिसके साथ छेड़छाड़ की गयी है |
Padmavati Release Date
पद्मावती रिलीज़ का होने का नाम नहीं ले रही कई राजनैतिक पार्टियों व ठाकुर संगठनों द्वारा इस मूवी को रिलीज़ न करने के निर्देश दिए जा चुके है | अगर यह मूवी रिलीज़ होती है तो उसके बाद क्या होगा यह कोई नहीं जानता | आखिर में जाकर पद्मावती मूवी से कुछ आपत्तिजनक दृश्य को हटाकर उसकी फ़िलहाल उसकी रिलीजिंग डेट 1 दिसंबर कर दी है अब यह मूवी पुरे भारत में 1 दिसंबर 2020 को रिलीज़ होगी |
संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के सिर काटने वाले को पांच करोड़ का इनाम
मेरठ शहर के ठाकुर नेता अभिषेक सोम जो की अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उन्होंने कहा है की जो व्यक्ति संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सर काटके लाएगा उसे मैं 5 करोड़ का इनाम दूंगा |
इनाम रखने वाले अभिषेक पर मुकदमा दर्ज
अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक सोम के खिलाफ उनके द्वारा भड़काऊ इनामी घोषणा किये जाने के कारणवश उनके ऊपर यूपी के मेरठ के थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज कराया गया है |
उसके बाद नौचंदी के एसओ मनोज कुमार मिश्रा न जांनकारी दी है की “एफआईआर आईपीसी की धारा 115 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभिषेक सोम की तलाश की जा रही है। आरोपी शास्त्रीनगर में रहता है। इस मामले में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि अभिषेक सोम के खिलाफ नौचंदी थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर हत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए उकसाने का आरोप है।”
Padmavati Trailer
Padmavati Trailer : पद्मावती मूवी के आपत्तिजनक ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही राजपूत लोगो ने इस मूवी को रिलीज़ होने के लिए मना कर रखी है इसीलिए अगर आप खुद इसका ट्रेलर देखना चाहते है तो यहाँ से देख सकते है |
Contents
