कोट्स (Quotes)

नेल्सन मंडेला के 26 विचार

Nelson Mandela Ke Vichar : नेल्सन मंडेला जी दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति थे इनका जन्म 18 जुलाई 1918 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद बहुत होता था जिसके कारणवश इन्होने रंगभेद की विरोधी अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस से जुड़ने का निर्णय लिया और महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसके कारणवश इन्हे 27 साल जेल में भी रहना पड़ा | नेल्सन मंडेला जी का जीवन बहुत ही प्रेरणादायक है इसीलिए हम आपको उनके द्वारा कहे गए कुछ कथनो के बारे में बताते है जो की आपके लिए काफी प्रेरणादायक है और उनसे काफी कुछ जान सकते है |

यहाँ भी देखे : मदर टेरेसा के 20 विचार

Nelson Mandela Quotes in Hindi

नेल्सन मंडेला कोट्स इन हिंदी : नेल्सन मंडेला जी के कुछ बेहतरीन कोट्स को जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कोट्स को पढ़ सकते है जो की हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक सिद्ध होते है :

1. हमेशा खुद पीछे रहना और दूसरों को आगे कर उनको लीड करना ही बेहतर होता है, खासतौर पर तब जब आप कुछ अच्छा होने पर जीत का जश्न मना रहे हों। लेकिन आप तब आगे आइये जब खतरा हो, तब लोग आपके निर्देशों की प्रशंसा करेंगें।

2. हमे समय का बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए, और हमेशा ये एहसास होना चाहिए कि समय सब कुछ सही करने में सक्षम है।

3. स्वतंत्र होना, सिर्फ अपनी जंजीर को उतार देना मात्र नहीं है, बल्कि इस तरह का जीवन जीना है कि औरों का सम्मान और स्वतंत्रता बढे।

4. सिर्फ स्वतंत्र लोग ही समझौता कर सकते है। कैदी लोग कभी समझौता नहीं कर सकते। आपकी और मेरी आज़ादी अलग नहीं हैं।

5. मैंने ये जाना है कि डर का ना होना साहस नही है , बल्कि डर पर विजय पाना साहस है. बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता , बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता है।

6. लोगों को काम के लिए प्रोत्साहित करना और अहसास कराना कि ये उन्हीं का सुझाव था, ये सबसे समझदारी की बात है।

7. क्या कभी किसी ने सोचा है कि वे जो चाहता था वो उन्हें इसलिए नहीं मिला क्योंकि उनके पास प्रतिभा नहीं थी, या शक्ति नहीं थी , या धीरज नही था , या प्रतिबद्धता नहीं थी

8. यदि आप किसी व्यक्ति से उस भाषा में बात करते हैं जो वो समझता है, तो बात उसके दिमाग में जाती है, लेकिन यदि आप उससे उसकी भाषा में बात करते हैं, तो बात सीधे उसके दिल तक जाती है।

9. मैंने अपने अनुभवों से हमेशा यही जाना है कि डर का ना होना साहस नहीं है, बल्कि उस डर पर जीत पा लेना ही असली साहस है। बहादुर हमेशा वही नही माना जाता हैं जो भयभीत ना हो, बल्कि बहादुर वह माना जाता है जो अपने भय को हरा कर उस पर अपनी जीत का झंडा लहराए।

10. मैं जातिवाद से घृणा करता हूँ, मुझे यह बर्बरता लगती है, फिर चाहे वह अश्वेत व्यक्ति से आ रही हो या श्वेत व्यक्ति से।

11. जब पानी उबलने लगे तो आंच धीमी करने से कोई फायदा नहीं होगा। इसका मतलब है की जब समस्या बढ़ जाए तो उसे शांत करने से अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे।

12. मुझे मेरी मिली सफलताओ से मत आंकिये, बल्कि जितनी बार मैं गिरा हूँ और गिरकर उठा हूँ उस बल पर आंकिये।

13. भले ही आपको कोई बीमारी हो तो भी आप बैठकर मूर्ख की तरह उदास मत हो जाओ। जीवन का भरपूर आनंद लें और आपको जो बीमारी लगी है उसे चुनौती दें।

नेल्सन मंडेला के 26 विचार

यहाँ भी देखे : शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

नेल्सन मंडेला के बेहतरीन सुविचार

Nelson Mandela Ke Behtareen Suvichar : नेल्सन मंडेला जी के बेहतरीन सुविचार जिसके माध्यम से हम उनके बारे में बहुत कुछ जान सकते है यदि आप उनके इन सुविचारों को जानना चाहते है तो उसके लिए आपको सुविचारों को पढ़ना होगा :

14. बुद्धिमानी इसी में होगी कि हम लोगों को वो काम करने के लिए मना ले, और बाद में उनको यही लगने दे कि ये करने का विचार उन्ही का था।

15. जीवन में कभी ना भूले कि दुसरो के काम और ज़िन्दगी में तभी दखल दे, जब वे लोग शांति पसंद करते हो।

16. जीवन में कभी न गिरना उसकी सुंदरता नहीं, लेकिन गिरकर उठना और अपने सपनो को हासिल करना ज़िन्दगी की खूबसूरती है।

17. छोटे खेल खेलने के लिये कोई जूनून नहीं पाया जाता है – क्योंकि एक जीवन को व्यवस्थित करने लिये यह जीवन कम है जिसे आप जीने में सक्षम हैं।

18. छोटा काम करना या छोटी सोच वालो के साथ रहने से कोई फायदा नहीं है। आप जिस तरह का जीवन व्यतीत कर सकते है, उससे कम स्तर की ज़िन्दगी जीना गलत है।

19. क्या कभी भी किसी ने ये बात सोची है कि वे जो चाहते थे वो उन्हें इसलिए नहीं मिला, क्योंकि उनके पास ना ही प्रतिभा, ना ही शक्ति, ना ही धीरज, या ना ही प्रतिबद्धता थीं।

20. कोई भी देश वास्तव में तब तक विकसित नहीं हो सकता, जब तक उसके सभी नागरिक शिक्षित नहीं हो जाते।

21. एक अच्छा नेता स्पष्ट रूप से और अच्छी तरह से एक बहस में शामिल होता है, क्योकि वो जनता है कि अंत में वह और दूसरा पक्ष करीब होंगे, और इस तरह मजबूती से उभरता हैं। आपको ऐसा विचार नहीं आएगा, जब तक आप अभिमानी, सतही, और बेख़बर हैं।

22. एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा ह्रदय हमेशा अजेय समीकरण होता है। लेकिन अगर आप इस समीकरण में थोड़ी शिक्षा या कलम की ताकत मिला दें तो यह कुछ बेहद खास हो जाता है।

23. आज़ाद होना, सिर्फ स्वयं को जंजीर से निकालना ही नही हैं, बल्कि इस तरह अपना जीवन व्यतीत करना है, जिससे दूसरों का गौरव और स्वतंत्रता भी बढे।

24. अगर हम कभी किसी बड़े पहाड़ पर चढ़ते है, उसके बाद ही हमे पता चलता है कि अभी तो ऐसे कई और पहाड़ चढ़ने को बाकी हैं।

25. आप किसी व्यक्ति से जिस भाषा को वह समझता हो उसमें बात करें तो बात उसकी समझ में आती है। लेकिन आप अगर उससे उसकी मातृभाषा में बात करें तो वह उसके दिल में जाती है।

26. पीछे रहकर नेतृत्व करना और टीमको आगे करना सबसे अच्छा तरीका है। खास कर जब जीत की खुशियाँ मनाई जाएँ। तभी आगे आए जब खतरा दिखे या टीम गलत राह दिखे। इससे दूसरों की नज़रों में आपकी इज़्ज़त बढ़ जायेगी।

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top