Neem Ke Fayde : नीम एक बहुत बेहतरीन आयुर्वेदिक एंटीसेप्टिक औषधि है जो की हमारे अन्य प्रकार के रोगो में सहायता प्रदान करती है वैसे ये स्वाद में जितनी ही कड़वी होती है हमारे शरीर के लिए उतनी ही फायदेमंद होती है | इसकी वजह से हम अपने कई रोगो से मुक्ति पा सकते है | वैसे इससे पहले हम एलोवेरा के फायदे, खजूर के फायदे, दूध के फायदे, बादाम के फायदे, जई के फायदे व मेथी के औषधीय गुणों के बारे में पढ़ चुके है इसीलिए अब आप नीम के कुछ घरेलू इलाज के बारे में जाने जो की हमारे लिए जड़ी बूटी का काम करता है जिससे हमारे कई रोग दूर हो जाते है |
यह भी देखे : Aam Ke Fayde
नीम के तेल का उपयोग
Neem Ke Tel Ka Upyog : नीम के तेल से भी हमें बहुत प्रकार के लाभ होते है जिनमे से कुछ लाभ हमने आपको बताये है जिनकी मदद से आप अपनी इन बीमारियों से निजात पा सकते है :
डैंड्रफ को ख़त्म करता है
अगर आप नीम के तेल का उपयोग अपने बालो में करते है तो आपके बालो में से डैंड्रफ बिल्कुल ख़त्म हो जाता है इसीलिए आप नीम के तेल को नहाने के बाद लगा सकते है जिससे बालो में नयी जान आएगी और बाल स्वस्थ्य हो जायेंगे |
गठिया की सूजन को ख़त्म करता है
गठिया के मरीज़ो के लिए सबसे जरुरी है की आप अपनी सूजन पर होने पर नीम के तेल को लगा सकते है जिससे की आपकी सूजन जल्द ही ख़त्म हो जाती है |
यह भी देखे : कैल्शियम की कमी कैसे दूर करें
नीम के एंटीसेप्टिक बेनिफिट
Neem Ke Anticeptic Benefit : नीम हमारे एंटीसेप्टिक उपचार में भी काफी सहायक होती है जिसकी मदद से आप अपने कई ऐसे एंटीसेप्टिक बीमारियों से बचाव पा सकते है :
दांतो के लिए
नीम सबसे ज्यादा हमारे दांतो के लिए फायदेमंद होता है इसका उपयोग नीम की दातुन के रूप में किया जाता है कई लोग अभी भी नीम को दातून के रूप में प्रयोग करते है इसके प्रयोग करने से हमारे दांतो में होने वाली समस्याओ से छुटकारा मिल जाता है |
घाव को भरने में लाभदायक
नीम हमारे घाव को भरने में भी सहायक होते है इसीलिए जब कभी घाव हो जाये तो आप उस पर नीम की पत्तियों को पीस कर लगा ले जल्द से जल्द घाव पर लगाए उससे आपका घाव जल्द ही भर जायेगा
यह भी देखे : टाइफाइड में क्या खाना चाहिए
नीम से होने वाले लाभ
Neem Se Hone Wale Labh : नीम से हमें कई लाभ होते है जिन लाभों को आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार जान सकते है और इनका उपचार भी कर सकते है :
वजन कम करने में सहायक
नीम का जूस पिने से आप अपना वजन कम कर सकते है इसके लिए आपको नीम के पत्ते व शहद को पीस ले व उसमे नींबू का रस मिला ले और उस मिश्रण को सुबह खले पेट पीये जिससे आपके वजन कम होने में सहायक सिद्ध होता है |
त्वचा को स्वस्थ्य रखता है
नीम हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसीलिए अगर आप नीम के पानी से नहाते है तो आपको होने वाली त्वचा सम्बंधित सभी बीमारियों से राहत मिलेगी | या अगर आप फेस पर किसी तरह के पिम्पल्स या कील है तो आप नीम के पत्तो को पीस कर अपने फेस पर लगाए तथा सुबह उठ कर धो ले |
Contents
