कोट्स (Quotes)

नरेंद्र मोदी कोट्स उद्धरण विचार | Narendra Modi Quotes in Hindi

नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक अनमोल विचार: नरेन्द्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री होने के साथ दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से भी एक हैं | TIME मैगज़ीन के पोल्ल के हिसाब से मोदी दुनिया की 5 सबसे ताकतवर हस्तियों में से एक हैं | नरेंद्र मोदी जी की सफलता की कहानी किसी से भी छुपी नहीं है, कैसे एक गरीब बालक दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री बना यह कोई सपने से काम नहीं था लेकिन इस सपने को हासिल करने में माननिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत व कभी न हार मानने का जज़्बा भी छिपा है | आज हम आपको बताएँगे नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक विचार यानी की नरेंद्र मोदी कोट्स |

 यह भी देखें : अटल बिहारी वाजपेयी कोट्स

नरेन्द्र मोदी वाजपेयी कोट्स

नरेंद्र मोदी के बारे मे जितनी तारीफ़ की जाएँ काम हैं क्योंकि मोदी सरकार की उपलब्धियां तो जग ज़ाहिर हैं चाहे नोटबंदी कर कैशलेस ट्रांसक्शन्स को बढ़ावा देना हो या स्वच्छ भारत मिशन मोदी जी ने देश को आगे ले जाने का बहुत प्रयत्न किया है | आइये देखें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्धरण |

नरेंद्र मोदी कोट्स उद्धरण विचार | Narendra Modi Quotes in Hindi

यह भी देखें : इंस्पिरेशनल कोट्स

नरेन्द्र मोदी के उद्धरण

हर किसी के पास एक गुण जरुर होता है – और वो है आत्मविश्वास|
अगर आप को विश्वास है, तो आप निश्चित रुप से कुछ भी कर सकते है|
अगर विश्वास ही नहीं तो कुछ नहीं हो सकता |

हम किसी व्यक्ति की सनक के हिसाब से सरकार नहीं चलाते ,
हमारा विकास सुधारों द्वारा संचालित है ,
हमारे सुधार नीति द्वारा संचालित हैं और हमारी नीतियां लोगों द्वारा संचालित हैं

नरेंद्र मोदी कोट्स

नरेन्द्र मोदी कोट्स इन हिंदी

पश्चिम में लोगों ने भारतीयों के प्रति एक गलत धारणा बना राखी है क्योंकि हम पेड़ों की पूजा करते हैं. हम पेड़ों को देवी-देवता का नाम देते हैं और फिर भी उन्हें काट देते हैं. इसी तरह, हिन्दू देवता किसी न किसी जानवर, पक्षी या पेड़ से सम्बंधित होते हैं. ये हमें उनका सम्मान करना सीखाता है

कुछ बनना है, ऐसा सपना मत देखो| बल्कि कुछ करके दिखाना है ,ऐसा सपना देखो |

जो निरंतर चलते रहते है, वही बदले में मीठा फल पाते है|
सूरज की अटलता को देखो गतिशील, चमकदार और लगातार चलने वाला, जो कभी ठहरता नहीं, इसलिए आगे बढ़ते रहो|

Narendra Modi Quotes in Hindi

डरते वो है, जो अपनी छवि के लिए मरते है|
मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ,
इसलिए किसी से नहीं डरता|

इच्छा + स्थिरता = संकल्प और संकल्प + कड़ी मेहनत = सफलता

कुछ बनना है, ऐसा सपना मत देखो|
बल्कि कुछ करके दिखाना है ,ऐसा सपना देखो !

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top