Nakseer Ka Ilaj : आज हम आपको बताते है नकसीर के रोग के बारे में ये अक्सर लोगो में देखा जाता है की उनके नाक से खून बहता है वैसे तो खून बहने के अन्य कारन होते है लेकिन जब नकसीर में खून बहता है तो ये एक बिउमारी का रूप ले लेता है वैसे ये ज्यादा घातक या लम्बी अवधि की बीमारी नहीं है इसका इलाज़ कुछ उपाय करने से ही संभव है तो आज हम आपको नकसीर की बीमारी से लड़ने के लिए कुछ घरेलु उपाय बताते है जो की आपके लिए अत्यंत लाभकारी होते है जिसके प्रयोग से आप नकसीर का इलाज कर सकते है |
यहाँ भी देखे : साइनस का आयुर्वेदिक इलाज़
नकसीर आने के कारण | नाक से खून आने का कारण
Nakseer Aane Ke Karan : नकसीर हमारी नाक में नस होती है इसीलिए जब वो नस फट जाती है तो हमारी नाक में से खून बहाना शुरू हो जाता है जो की कभी-2 तो बहुत अधिक मात्रा में बहता है और कभी-2 काम बहता है तो ये कुछ कारन है जिनसे आप जान सकते है की नकसीर किस कारणवश होती है :
- नाक में चोट लगना
- कठोर गतिविधियां
- उच्च रक्तचाप
- अधिक ऊंचाई पर जाना
- नाक जोर से झाड़ना
यहाँ भी देखे : मिर्गी का आयुर्वेदिक इलाज़
नकसीर रोकने के उपाय
Nakseer Rokne Ke Upay : अगर आपको भी नकसीर की शिकायत है तो आप हमारे इस उपाय से अपनी बीमारी से बचाव कर सकते है जानिए कैसे आप इस गंभीर बीमारी का इलाज घर बैठे ही कर सकते है :
- सर्वप्रथम आपको खून बहने पर आपको आगे की और झुकना है और मुँह नीचे कर लेना है जिससे की खून गले तक न पहुंचे |
- जब कभी नाक में से खून निकले यानि नकसीर की शिकायत हो तो आप ठन्डे पानी को सर पर डाले जिससे की खून बहना बंद हो जायेगा |
- नकसीर आने पर आपको सांस लेने में तकलीफ होगी जिसके लिए आपको सबसे पहले अपनी सांस को नाक से ना लेकर मुँह से लेना है |
- नकसीर आने पर प्याज की सुगंध को सूंघे या प्याज को नाक के पास में रख ले जिससे की नाक से खून आना बंद हो जायेगा |
यहाँ भी देखे : हाइड्रोसील का इलाज़
नकसीर का आयुर्वेदिक इलाज
Nakseer Ka Ayurvedik Ilaj : हमारे द्वारा ये कुछ ऐसे टिप्स है जिससे की आप नकसीर की बीमारी का समाधान कर सकते है हमारे कुछ आयुर्वेदिक उपचार जाने और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे :
- सुहागे को पानी में घोलकर आपको अपने नथुनों पर लगाना है जिससे की नकसीर बंद हो जाती है |
- अगर आपको नकसीर की शिकायत काफी लम्बे समय से है तो आप बेल के पत्तो का रास पीये ये औषधि आयुर्वेदिक औषधि के रूप में कार्य करती है और इस बीमारी को जड़ से ख़तम करने में सहायता प्रदान करती है |
- गर्मिओ में आप सेब के मुरब्बे में इलायची डेल और उसका सेवकन करे जो की नकसीर में अत्यंत लाभकारी होती है |
- नकसीर आने पर एक सूती कपडे में बर्फ रख कर उसको नक् पर रख ले जिससे की आपको फायदा मिलेगा |
You have also Searched for :
नकसीर की दवा
नकसीर फूटना
नाक का कैंसर
सर्दी में नाक से खून
Contents
