नए साल के फोटो इमेज पिक वॉलपेपर : नया साल 2020 आने में कुछ ही समय बचा है ऐसे में सब अपने सम्बन्धियों को नया साल मुबारक हो 2020 आने से पहले ही नये साल की हार्दिक शुभकामनायें दे रहे | ऐसे में आप भी नए साल की शुभकामनाएं मेसेज, एडवांस नया साल शायरी, नए साल व्हाट्सएप्प स्टेटस,व नए साल की शायरी को व्हाट्सएप्प व फेसबुक पर भेज अपने दोस्तों,परिवार, गर्लफ्रेंड , बॉयफ्रेंड , पति / पत्नी , बहन , भाई को भेज कर उन्हें विश कर सकते हैं क्योंकि आज हम लेके आये हैं नया साल मुबारक 2020 के पिक यानी की न्यू ईयर इमेज फोटो |
नया साल फोटो | न्यू ईयर इमेजेज
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार;
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम;
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
नए साल के पिक | New year pic
प्यार से प्यारा;
आस से ज्यादा;
दोस्त से करीब;
बच्चों से दुलारा;
यह नया साल हो तुम्हारा।
नये साल की मंगल कामनाएं।
नए साल की इमेज | Happy new year images
बीत गया जो साल भूल जायें;
इस नए साल को गले लगायें;
करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाकर;
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके;
नये साल की मुबारक के साथ खुशियाँ मनायें।
नया साल आये बन के उजाले, खुल जाये आपकी किस्मत के ताले!
हमेशा आप पर रहे मेहेरबान घरवाले, चाँद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले!
नया साल मुबारक हो।
नया साल वॉलपेपर | New year hd wallpaper
नया साल मुबारक हो तुम्हे
इसकी रंगे बहार मुबारक हो तुम्हे
अंजुमन तुम्हारा खुशियों से खिले
खुशियों का इंतज़ार मुबारक हो तुम्हे ।
नये साल की खुशी बांटेंगे हम
गमों की सब जंजीरें काटेंगे हम
जो भी आएंगे गुलशन में हमारे
खुशियाँ सबके ही संग बाँटेंगे हम ।
सुनहरी धूप बरसात के बाद, थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको 2020, 2020 के बाद!
आपको नव वर्ष की शुभकामनायें।
new year latest images
Contents
