Dhan Hani Se Bachne Ke Upay : पैसे की जरुरत हर इंसान को होती है उसी तरह से इंसानो को लाभ और हानि दोनों होती है इसीलिए हम हानि से बचने के लिए बहुत उपाय करते है जिससे की हम अपनी धन हानि से बच सकते है | धन हानि से बचने के लिए आपको कई तरह के उपाय करने पड़ते है अगर आपको उन उपायों के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको कुछ तरीके बताते है अगर आप इन तरीको को अपनाते है तो आप उन तरीको की मदद से धन हानि से बच सकते है |
यह भी देखे : शत्रु निवारण के उपाय
धन हानि से बचने के अचूक उपाय
Dhan Hani Se Bachne Ke Achuk Upay : धन हानि से बचने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ उपायों को कर सकते है जिसकी मदद से आप अपने घर में आने वाली सभी तरह की आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकते है :
1. घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए आप रविवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल का छिड़काव करे फिर घर के द्वार पर ही घी का दीपक जला कर रख दे | और मन में ईश्वर से प्रार्थना करे की हमारी साडी आर्थिक स्थिति ठीक हो जाये उसके बाद जब दीपक बुझ जाये या शांत हो जाये तो उस दीपक को जल में बहा दे |
2. अगर आपके घर में आया हुआ पैसा टिकता नहीं है या लगातार धन की हानि हो रही है तो उसके बचाव के लिए आप हाथ में कला तिल ले और और उसे घर के सभी लोगो के सर पर घुमा कर घर के उत्तर दिशा की तरफ फेक दे ऐसा करने से घर की धन हानि बंद हो जाती है |
3. अगर आपके घर या में आपको धन की लगातार हानि हो रही है आप किसी भी तरह का कोई भी काम कर रहे है वह सफल नहीं हो रहा और आपका पैसा भी वेस्ट हो रहा है तो उस काम को करने के लिए एक मोर का पंख अपने घर में रख ले जो की आपके लिए फायदेमंद होता है |
यह भी देखे : Mor Pankh Ke Chamatkari Upay
धन हानि पर नियंत्रण कैसे पायें
Dhan Hani Par NIyantran Kaise Paaye : अपने घर में होने वाले पैसो के नुकसान को ठीक करने के लिए आप कुछ उपाय को कर सकते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने घर में होने वाली धन हानि से अपना बचाव कर सकते है :
4. अगर आपका घर की आर्थिक संकट में हो और आपको धन की हानि हो रही हो तो उस स्थिति में आप वेदो में सबसे पुराने वेद ऋंगवेद में लिखा हुआ यह मंत्र `ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।।´ का भगवान के सामने जाप करे जिससे की आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी |
5. अगर आपके घर में धन हानि हो रही है और आप अपने घर में सुख समृद्धि चाहते है तो इसके लिए आप किसी भी महीने के सबसे पहले गुरूवार के दिन कच्चे सूत को केसर से रंगकर अपने घर की बाहरी दरवाजे पर बांधे जिस्सकी आपके घर में सुख-समृद्धि व उन्नति आती है |
6. अगर आपकी धन हानि को रोकना चाहते है तो इसके लिए आप अपने घर के मंदिर में भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा करे और उन पर दूर्वा घास जरूर चढ़ाये और 108 बार श्री गणेशाय नमः का जाप करे आपको इससे बहुत फायदा होता है |
Contents
