Daulat ka Ghamand : दौलत का घमंड लोगो को बर्बाद कर देता है वैसे तो कई लोग जो की अमीर होते है और उन्हें अपने अमीर होने का घमंड होता है तो आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से लोगो को घमंड होता है और उस पर ऐसी ही कुछ बाते जो अपने कभी नहीं सुनी होगी जिन्हें आप किस्से भी बोल सकते है वैसे तो हम सभी जानते है की आज की दुनिया में दौलत हर इंसान को चाहिए होती है लेकिन जब इंसान के पास दौलत आ जाती है तो उसमे घमंड आ जाता है और वो अपने पैसो के दम पर जो चाहे वो कर सकता है |
यह भी देखे : 12वीं के बाद करियर कैसे करे
घमंड का अर्थ
Ghamand ka Arth : घमंड का अर्थ घमंड एक तरह से किसी व्यक्ति विशेष का अदृश्य स्वाभाव होता है जो की उस व्यक्ति की सफलताएं और ख्याति को दर्शाता है |जैसा की हम सभी जानते है की जब किसी व्यक्ति के पास किसी चीज़ में ख्याति प्राप्त या अनचाही दौलत आ जाती है तो उस व्यक्ति में ईगो यानि घमंड आ जाता है तो इस वजह से हम अक्सर यही बोलते है उस व्यक्ति के ऊपर दौलत का घमंड है वैसे तो आजकल की दुनिया में कई लोग ऐसे है जिनके पास अपार संपत्ति और दौलत है तो उनके पास घमंड होना तो लाज़मी है |
यह भी देखे : अच्छे दिन की शुरुआत कैसे करे
दौलत शायरी
आज हम आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन Daulat Shayari के माध्यम से बताते है जो की दौलत क्या होती है या दौलत का घमंड क्या होता है ये दर्शाती है इस तरह की सभी शायरियाँ हम आपको इस माध्यम से बताते है :
क्यों ग़रीब समझतें हैं हमें ये जहाँ वाले फ़राज़,
हज़ारो दर्द की दौलत से मालामाल हेँ हम!!
दिल में ना हो ज़ुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती,
ख़ैरात में इतनी बङी दौलत नहीं मिलती !!
अमीर-ज़ादों से दिल्ली के,मत मिला कर ‘मीर’
कि हम ग़रीब हुए हैं इन्हीं की दौलत से..।
दौलत और जवानी,इक दिन खो जाती है
सच कहता हूँ सारी दुनिया दुश्मन हो जाती है
उमरभर दोस्त लेकिन साथ चलते है..
तोड़ के झूठे नाते रिश्ते, आया मैं दिलवालों में
सच कहता हूँ चोर थे ज़्यादा, दौलत के रखवालों में..!
अहंकार क्या है
Ahankar kya hai अहंकार का मतलब होता है जब किसी व्यक्ति को अपने किये हुए किसी काम के ऊपर गर्व महसूस होता है और हम उस काम को अपने साथियो को अहंकाररूपी बताते है तो उस क्रिया को अहंकार कहते है ये सामान्य रूप से हर व्यक्ति के अंदर आ जाता है जब उन्हें कोई ख्याति प्राप्त होती है तो |
यह भी देखे : कॉन्फिडेन्स कैसे बढ़ाए
पैसा शायरी
दौलत तभी आती है जब पैसा आता है तो हम आपको ऐसी ही कुछ Paisa Shayari जो हम आपको दर्शाती है की क्या होता है दौलत का घमंड :
उस देश में तेरे परदेस में,सोने चांदी के बदले में बिकते हैं दिल
इस गाँव में दर्द की छांव में,प्यार के नाम पर ही तड़पते हैं दिल..।
मुझ से क्या बात लिखानी है कि अब मेरे लिये
कभी सोने कभी चाँदी के क़लम आते हैं.!!
दौलत-ए-इश्क़ नहीं बाँध के रखने के लिये
इस ख़जाने को जहाँ तक हो लुटाते रहिये.!!
भूख दौलत की हो शौहरत की या अय्यारी की
हद से बढ़ती है तो नज़रों से गिरा देती है.!!
उन बूढी बुजुर्ग उँगलियों में कोई ताकत तो ना थी,
मगर सिर झुका तो कांपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी
Contents
