Doob Ghaas Ke Fayde : दूब घास का इस्तेमाल सबसे अधिक पूजा पाठ में किया जाता है लेकिन क्या आप जानते है की दूब घास एक चमत्कारी घास होती है जो की हमारे लिए जड़ी बूटी का काम करती है | इस घास को दूर्वा घास भी कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते है की इस घास की उत्पत्ति कैसे हुई थी और इसकी उत्पत्ति का क्या रहस्य है ? इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जान सकते है जिसका उपयोग वर्षो से कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने के लिए किया जा रहा है |
यहाँ भी देखे : चेरी फल खाने के फायदे
दुर्वा घास के चमत्कार
Durva Ghaas ke Chamatkar : दूर्वा घास से कई प्रकार के चमत्कार होते है अगर आपको इनके उपाय या उपचारो के बारे में नहीं पता तो हम आपको इसके कई लाभ बताते है इसीलिए आप हमरी इस जानकारी से इसके कई बेहतरीन चमत्कारिक गुण बताते है :
गठिया के उपचार में सहायक
दूब घास की मदद से गठिया का उपचार भी होता है अगर आपको किसी भी तरह की कोई गठिया से सम्बंधित समस्या है तो उस स्थिति में आप दुर्बा घास से उपचार कर सकते है इसके लिए आप इसके लिए आप हरी दूब घास की पत्तियों कब रस निकाल कर उसे दर्द वाले स्थान पर लगाए जो की आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है |
जख्म जल्दी भर जाते है
अगर आपके शरीर पर किसी प्रकार का कोई जख्म है तो उस स्थिति में आप अपने जख्म को दूब घास की मदद से ठीक कर सकते है | इसके लिए आप दूब घास को पीस कर उसे अपने जख्म पर लगा सकते है जिससे की आपका जख्म जल्द ही भर हो जाता है |
मिर्गी को दूर करने में सहायक
अगर आपको मिर्गी की शिकायत है तो उस स्थिति में मिर्गी की बीमारी भी ठीक हो जाती है इसीलिए आप हरी दूब घास के रस को रोज़ाना सेवन कर सकते है जिसकी मदद से आपकी मिर्गी जैसी बीमारी ख़त्म हो जाती है |
यहाँ भी देखे : कपूर के फायदे
दूब के गुण
Doob Ke Gun : दूब में बेहतरीन चमत्कारिक गुण पाए जाते है इसीलिए आप दूब से कई बेहतरीन उपाय बताते है इन लाभों की मदद से आप अपनी बीमारियों को दूर कर सकते है :
झुर्रियां दूर करता है
दूब की घास की मदद से हमारे चेहरे की झुर्रिया भी ख़त्म हो जाती है इसीलिए अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां है तब आप हरी दुब की घास की जड़ का काढ़ा बना कर उसका सेवन कर सकते है जिसकी मदद से आपकी झुर्रियां ख़त्म हो जाती है |
नकसीर के लिए फायदेमंद
दूब घास नकसीर के मरीज़ो के लिए बहुत फायदेमंद होता है अगर किसी व्यक्ति को नकसीर की शिकायत है तो इसके लिए आप दूब घास के रस को निकाल के उसकी दो-दो बूंदो को अपनी नाक में डाले जिससे की आपकी नकसीर की बीमारी जल्द ही ख़त्म हो जाता है |
मुंह के छाले दूर करता है
अगर आपके मुँह में छाले होते है तो उस स्थिति में आप दूब घास का प्रयोग कर सकते है जिसकी मदद से आपके मुँह के छाले ख़त्म हो जाते है इसके लिए आप दूब घास के रस को निकाल कर उसके रस से मुँह में कुल्ला कर सकते है जो की आपके लिए फायदेमंद होता है |
Contents
