Dudh Ke Fayde Hindi Me : बचपन में बच्चे को सबसे पहले दूध ही दिया जाता है वही उसका खाना पीना होता है क्या अपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है ? कि किस वजह से किसी बच्चे को पैदा होते ही दूध पिलाया जाता है ? कुछ और क्यों नहीं पिलाया जाता ? इसका सबसे बड़ा कारण यह है की दूध हर उम्र के व्यक्ति के लिए फायदेमंद होता है किसी भी उम्र के व्यक्ति को इससे कोई हानि नहीं होती इसीलिए अगर आपको जानकारी नहीं की दूध से आपको क्या-2 लाभ होते है तो इसकी जानकारी हम आपको देते है इस जानकारी का माध्यम से आप इसकी सही-2 जानकारी पा सकते है और यह आपके लिए एक तरह से जड़ी बूटी का भी काम करती है |
यह भी देखे : Aam Ke Fayde
दूध के गुण
Dudh Ke Gun : आज हम आपको दूध पीने क तरीके बताते है की कैसे दूध पीने से क्या फायदा आपको होगा ? वैसे तो दूध को पीने के कई तरह के फायदे होते है जिनमे से कुछ फायदे निम्न प्रकार है :
- वजन घटाने में
- ऊर्जा प्राप्त करने के लिए
- अच्छी नींद पाने के लिए
- तनाव दूर भगाता है
- मांसपेशियों के विकास के लिए
- दिमाग को तेज़ करने के लिए
- हड्डियों को मज़बूत बनाये
- दांतो के लिए फायदेमंद
गाय के दूध के फायदे
दांतो के लिए फायदेमंद
दूध में सबसे ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है इसीलिए वह आपके दांतो को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचता है क्योकि आपके दांतो को सबसे ज्यादा आवश्यकता कैल्शियम की ही होती है और दूध आपको अधिक मात्रा में कैल्शियम प्रदान कर सकता है |
हड्डियों को मज़बूत बनाये
हड्डियों को मज़बूत बनाने के लिए दूध में बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है क्योकि दूध में कैल्शियम पाया जाता है और वह हड्डियों को मज़बूत बनाने में सहयोग प्रदान करता है |
दिमाग को तेज़ करने के लिए
अगर आप दूध में बादाम दाल कर उसका सेवन करते है तो यह मिश्रण आपको दिमाग तेज़ की सुविधा देते है जिससे की आपकी स्मरण शक्ति बढ़ती है और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है |
यह भी देखे : टाइफाइड में क्या खाना चाहिए
कच्चे दूध के फायदे
मांसपेशियों के विकास के लिए
छोटे बच्चो को शुरुआत में ही दूध इसीलिए पिलाया जाता है क्योकि बच्चो की मांसपेशियां विकसित नहीं होती है यदि आप दूध का सेवन कर सकते है तो आपकी मांसपेशियां मज़बूत होती है और उनका विकास होता है |
तनाव दूर भगाता है
अगर आपको तनाव ज्यादा होता है तो आप दूध को सुबह शाम पी सकते है जिससे की आपकी तनाव की समस्या दूर हो जाती है और टेंशन कम होने लगती है जो की आपके लिए काफी लाभप्रद होता है |
यह भी देखे : तनाव कैसे दूर करे
दूध पीने का सही तरीका
अच्छी नींद पाने के लिए
अपने देखा होगा कई लोग रात को सोने से पहले दूध पीते है क्योकि दूध में एक अच्छी नींद देने के गुण पाए जाते है इसके लिए अगर आपको नींद कम आती है या रात को लेट सोने की आदत है तो आप रात को सोने से पहले 1 गिलास दूध पीकर सोये |
ऊर्जा प्राप्त करने के लिए
अगर आपको किसी कार्य को करने में समस्या आती है की आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस नहीं करते तो आप सुबह शाम 1 गिलास दूध का सेवन करे जिससे की आपको ऊर्जा प्राप्त होती है |
वजन घटाने में
दूध में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम और विटामिन D पाया जाता है जो की आपके शरीर की चर्बी को घटने का काम करता है इसीलिए वजन घटाने के लिए दूध का सेवन कर सकते है |
You have also Searched for :
दूध और केला
दूध के फायदे और नुकसान
दूध और शहद
दूध पीने के नियम
Contents
