सौन्दर्य

दुल्हन का मेकअप कैसे करे | Bridal Makeup in Hindi

दुल्हन का मेकअप कैसे करे: शादी का माहौल है और इसी समय ज़्यादातर शादियां होती हैं इसलिए ज़्यादातर लड़की वाले ये चाहने को इस्चुकल रहते हैं की दुल्हन का मेकअप कैसे करे यानी की ब्राइडल मेकअप इन हिंदी | शादी का दिन दोनों दूल्हा दुल्हन के लिए उनकी ज़िन्दगी का सबसे ख़ास दिन होता है इसलिए सब कुछ सही होना बहुत ज़रूरी हो जाता है| ऐसे में दुल्हन को सबसे खूबसूरत तो लगना ही होता है इसलिए दुल्हन का मेकअप बिलकुल उत्तम होना चाहिए | इसलिए आज हम आपको बताएँगे की Bridal Makeup in Hindi कैसे करते हैं |

इसे भी देखें :  घर पर फेशियल कैसे करें

दुल्हन का मेकअप कैसे करे

आजकल देखा गया है की ज़्यादातर दुल्हन अपना मेकअप खुद करना ही पसंद करती हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल ब्यूटिशियन कुछ ज़्यादा ही फीस मांगती हैं और एक कारण यह है की ज़्यादातर होने वाली दुल्हनों को सही मेक अप करने का तरीका आता है | आइये देखें कुछ ऐसे ही जानकारियां जिन्हें इस्तेमाल करने से आपके स्पेशल डे यानी की आपकी शादी पर सिर्फ दुल्हन यानी की आपकी ही चर्चा होगी |

ब्राइडल मेकअप इन हिंदी

ब्राइडल मेकअप इन हिंदी

  • अपने लिए अनुभवी ब्यूटिशियन चुनें : क्योंकि शादी एक लड़की का सबसे ख़ास दिन होता है ऐसे में हम चाहेंगे की होने वाली दुल्हन अपने लिए सबसे अच्छी व अनुभवी ब्यूटिशियन चुनें जिसे सब कुछ आता हो जैसे की फेस मेकअप, ऑय मेकअप आदि |
  • पहले से शुरू करें ब्यूटी पार्लर जाना : अगर आपकी शादी में कुछ ही दिन शेष रह गये हो जैसे की 2-3 हफ्ते तो आप पहले से ही पार्लर जाना शुरू कर दें क्योंकि इससे आपकी स्किन व आपकी सुंदरता बानी रहेगी | इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है की शादी से कुछ समय पहले ब्यूटी पारलर जाना शुरू कर दिया जाए |
  • अपना लुक पहले से चुन के रखें : अगर आप शादी से कुछ घंटे पहले ही अपना लुक चूज करेंगी तो यह आपके लिए थोड़ा खतरनाक हो सकता है क्योंकि अगर कोई गड़बड़ी हो गयी तो उसी समय सब ठीक करना मुश्किल हो सकता है | ऐसे में पहले से ही अपना लुक चुन लें |

ब्राइडल मेकअप टिप्स | दुल्हन के मेकअप टिप्स

  • अपनी ब्राइडल बुकिंग 2-3 हफ्ते पहले कराएं ताकि आपके ब्यूटिशियन को आपकी स्किन से सम्बंधित जानकारी मिल पाए |
  • मेकअप का प्रयोग सिर्फ अपनी सुंदरता को निखारने के लिए ही करें | ज़्यादा मेकअप करने से आपकी वास्तविकता डाब सकती है जो की लोगो को शायद पसंद न आये |
  • मेकअप करने से पहले फेस ट्रीटमेंट ज़रूर ले |
  • अपना ब्राइडल मेकअप करने से पहले स्किन ग्रूमिंग जैसे की डीप टिश्यू ज़रूर लें, इससे आपकी स्किन के डेड सेल्स निकल जाते हैं और आपका चेहरा निखार के आता है |
  • अपने चेहरे पर ब्लशर अपनी स्किन टोन व अपनी ड्रेस के अनुसार ही लगाएं |
  • आई मेकअप करने के पश्चात आँखों पर फाउंडेशन का प्रयोग करें इससे आँखे निखरी हुई लगेंगी |
  • लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बेस का इस्तेमाल करें फिर लाइनर लगाएं और आखिर में लिप ग्लॉस लगाएं जिससे आपके होंठ बेहत खूबसूरत लगेंगे |

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top