Dipawali Ki Badhai Shayari : दीपावली का त्यौहार हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार होता है इस दिन भगवान श्री राम 14 साल का वनवास और सीता माता को राम की कैद से छुड़ा कर अयोध्या वापिस लौट कर आये थे | हिन्दू धर्म में दीपावली की शुभकामनाये शायरियो के माध्यम से देते है इसीलिए हम आपको दिवाली के उपलक्ष्य में शायरियां बताते है जिन शायरियो को आप पढ़ कर आप उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | इसीलिए आप नीचे बताई गयी शायरियो को पढ़ सकते है और उन्हें शेयर कर सकते है |
यह भी देखे : दिल टूटने वाली शायरी
दिवाली हिंदी शायरी
Diwali Hindi Shayari : अगर आप किसी को हिंदी में अपने किसी दोस्त या रिलेटिव को दीपावली का सन्देश भेजना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी कुछ शायरियो को पढ़ सकते है :
लक्ष्मी आयेगी इतनी कि सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज़,
यही कामना है हमारी आपके लिये,
दिवाली की ढेरों शुभकामनायें।
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें … शुभ दिवाली
हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे;
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे;
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि;
दिये भी रोशनी मांगे आपसे।
सफलता कदम चूमती रहे,
खुशी आसपास घूमती रहे,
यश इतना फैले कि कस्तूरी शरमा जाये,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जायें
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
दौलत मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले रब से;
प्यार मिले सब से;
यही दुआ है इस दिल से;
शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते;
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते;
‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए;
दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दीवाली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
यह भी देखे : उत्साहवर्धक शायरी
शुभ दीपावली शायरी
Shubh Dipawali Shayari : दीपावली के शुभ मौके पर कुछ बेहतरीन शायरियो को जानने के लिए आप हमारी इन शायरियो को पढ़े जिन शायरियो की मदद आप शुभकामनाये दे सकते है :
आज से आपके यहां
धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो,
घर में शांती का वास हो,
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराएं दिल-ओ-जान से!!
पटाखों फुलझड़ियों के साथ;
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात;
प्यार भरे हो दिन ये सारे;
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे।
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
यही कामना है हमारी आप के लिए
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार;
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार;
होती रहे सदा अपार धन की बौछार;
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार।
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रौशनी दे
एवं रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख शांति
एवं समृद्धि प्रदान करे”
सभी को हमारी और से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,उन खुशियों का कभी साम न हो।शुभ दीपावली…
दिवाली शायरी इन हिंदी
नव दिप जले नव फुल खिले
नित नई बहार मिले
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ……
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई ।
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक”
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको.. शुभ दीपावली!
आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित
ये दीवाली आपके घर आँगन में.
धन धान्य सुख सम्रिधि और
ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए.!!
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो
यह भी देखे : रूठे प्यार को मनाने की शायरी
दीपावली की शुभकामनाएं
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
दीपक की रौशनी, पटाखों की
आवाज, सूरज की किरणे, खुशियों की
बोछार, चन्दन की खुशबु, अपनों का
प्यार,मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये !
हवाओं के साथ अरमान भेजा हैं
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने आपको सबसे पहले
दिवाली का ” राम राम ” भेजा हैं |
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो।
दीपावली की हार्दिक बधाई!
लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का हृदय में निवास हो,
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभ कामनायें!
दियों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रौशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ ख़ुशियों का आलम हो।
दिवाली की शुभ कामनायें!
Contents
