Deepavali Status : दिवाली के ख़ास मौके पर हर व्यक्ति चाहता है की वह अपने ख़ास लोगो को दिवाली की शुभकामनाये बहुत अच्छे ढंग से दे | इसीलिए इंटरनेट पर आपको ऐसी ही कई दिवाली के ऊपर विशेज, कोट्स, एसएमएस या मैसेज मिल जाते है जो की आप अपने खास लोगो को भेज सकते है | उन्ही में से हम भी आपको कुछ बेहतरीन दिवाली के ऊपर स्टेटस बताते है जिन स्टेटस को आप दिवाली के शायरी की तरह इस्तेमाल करके इसका फायदा उठा सकते है | इसीलिए आप हमारे द्वारा बताये गए यह स्टेटस पढ़ कर इसके बारे में जानकारी पा सकते है |

यहाँ भी देखे : Ramzan Wishes

Happy Diwali Messages in Hindi Font

“पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार; दीपक की रोशनी अपनों का प्यार; मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
हैप्पी दिवाली!”

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना; जीवन में नई खुशियों को लाना; दुःख दर्द अपने भूल कर; सबको गले लगाना।
शुभ दीपावली! “

दिवाली तुम भी मनाते हो; दिवाली हम भी मनाते हैं; बस फर्क सिर्फ इतना है कि हम दियें जलाते हैं; और तुम दिल जलाते हो! शुभ दीपावली!

“आज ढाई – तीन बजे के बाद उन लोगो को टेंशन शुरू हो जायेगा जिन्होंने कहा था की… Payment दिवाली बाद दे दूंगा!”

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।

झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali

आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो, और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!

“कोयल को आवाज ‘मुबारक’; आवाज को सुर ‘मुबारक’; सुर को संगीत ‘मुबारक’; और आपको हमारी तरफ से;
दिवाली मुबारक!”

“स्वर्ग लोक से माता लक्ष्मी; ब्रम्ह लोक से, ब्रम्हा जी; कैलाश से, शिव जी; और पृथवी से मेरी तरफ से; दिवाली मुबारक!”

यहाँ भी देखे : दीपावली की शुभकामना सन्देश

दिवाली विशेज इन हिंदी – Happy Diwali Wishes

हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली, हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

तू पटाखा है किसी और का, तुझे फोड़ता कोई और है।

दीप जलते जगमगाते रहे..हम आपको आप हमें याद आते रहें…जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी…आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।

दिवाली के इस मंगल अवसर पर ,आप सभी की मनोकामना पूरी हों, खुशियाँ आपके कदम चूमे ,इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई

हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली!

आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली। दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।

दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे, बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर .. शुभ दीवाली

कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,सुख सम्पति मिले आप्को अपार,दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार॥

है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार.. शुभ दीवाली।

दीपावली में दीयों का दीदार, बड़ों का दुलार और सबको प्यार

Happy Diwali Messages in Hindi Font

Diwali SMS in Hindi

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार..

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,ये ही कामना है हमारी आप के लिए ,*दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं*

दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,आप और आप के परिवार की दिवाली शुभ और मंगलमय हो ,** दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ **

क्या बताएं ग़ालिब अपनी नौकरी, ज़िन्दगी का आलम-ए-बेबसी ……..कि अब तो दीवाली भी रूठ कर Sunday को जा पहुंची

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रौशनी दे एवं रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि प्रदान करे” सभी को हमारी और से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली, हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार..जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

खुशियाँ हों overflow,मस्ती कभी न हों low,दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार॥ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

आई आई दिवाली आई,साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी, धूम मचाओ मौज मनाओ,आप सभी को दिवाली की बधाई॥ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें…दुखों का नाश करें…प्रेम की फ़ुलझड़ी और अनार आपके घर को रोशन करें…रोशनी के दिये आपकी ज़िन्दगी में खुशीयाँ लाये॥

यहाँ भी देखे : Basant Panchami Wishes

Best Diwali Quotes in Hindi

दीप जलते जगमगाते रहे..हम आपको आप हमें याद आते रहें…जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी…आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार…खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार… आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार… मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार!

देवी महालक्ष्मी की कृपा से…आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो..इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ॥

एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से…चाहतें हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से…सब हसरतें हो पूरी आपकी…और आप मुस्कराओ दिलो-जान-से॥.

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे… गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे… सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये… ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

दीप जलते जगमगाते रहे..हम आपको आप हमें याद आते रहें…जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी…आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।

फूल की शुरुआत कली से होती है..जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे… गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे… सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये… ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

हर घर में हो सदा, ही मा लक्ष्मी का डेरा, हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

॥ॐ॥सफ़लता आपके कदम चूमती रहे.. खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें..यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए..लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रेह जाएँ॥ॐ॥

Contents

दीपावली स्टेटस 2021 – Diwali SMS, Messages, Quotes, Wishes in Hindi
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top