दिवाली हिदुओ का एक सबसे बड़ा त्यौहार है | इस दिन लोग अपने घर को सजाते है घर के आँगन में रंगोलिया बनाते है और घर के चारो तरफ कैंडल और दिए लगा के घर जगमगाते है और इस दिन लोगो को गिफ्ट्स बाटना और लेना बहुत पसंद है | जिससे लोगो को काफी ख़ुशी मिलती है | अगर आप सोच रहे हैं की दिवाली कैसे मनाये तो चिंता मत कीजिये क्योंकि जिस प्रकार हमने आपको दशहरा क्यों और कैसे मनाया जाता है बताया था उसी तरह हम आपको दिवाली गिफ्ट आईडिया भी बताएंगे और भूलिये मत इस बार प्रदूषण रहित दिवाली मनाएं |
यह भी देखें: सर्दियों की छुट्टी में क्या करे
दिवाली गिफ्ट आईडिया : कुछ ख़ास गिफ्ट्स दिवाली के लिए
1. मिठाईया
यह तो आप को भी पता है कोई भी त्यौहार बिना मिठाई अधूरा है और दिवाली तो हिन्दुओ का एक बहुत बड़ा त्यौहार है जिस दिन हम लज़ीज मिठाई जैसे गुलाब जामुन , सोनपपड़ी , रसगुल्ला , मेवा बाटी , बर्फी का सेवन करते है| तो ऐसे में दिवाली के दिन आप अपने रिलेटिव्स को मिठाई का त्यौहार दे सकते है|
2.ड्राई फ्रूट्स
काफी लोगो को पसंद है की दिवाली के दिन उन्हें उपहार में ड्राई फ्रूट्स मिले| क्योंकि दिवाली के दिन लोगो के पास इतने गिफ्ट्स उपहार आजाते है की वो उनका पूरा इस्तेमाल भी नही कर पाते है और फिर खराब होने के कारन उन्हें वो सब फेकना पड़ता है| इसी वजह से लोगो को ड्राई फ्रूट्स पसंद है क्यूंकि आप इससे काफी दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है|
3.दिवाली गिफ्ट हैम्पर्स
कुभसूरत गिगतस हैम्पर्स एक बहुत शानदार चॉइस है किसी को भी गिफ्ट देने के लिए| आप अपनी फॅमिली और दोस्तों को खुद से बनाके हैम्पर्स दे सकते है जिसमे आप उनको चॉकलेट्स, दिया, ड्राई फ्रूट्स या भगण ककी मूर्ति दे सकते है|
4.सिल्वर गिफ्ट्स
दिवाली के पर्व पर सिल्वर चांदी के तोफे देने का रिवाज है| बाजार में चांदी के बने उपहार काफी मात्रा में उपलब्ध है| जैसे दिवाली के दिन आप चांदी के सिक्के या फिर चांदी से बनी भगवान् गणेश या फिर माँ लक्ष्मि की मूर्ति दे सकते है|
5. सजावट सामग्री | डेकोरेटिव पीसेज
घर की सजावट के लिए लोग ज्यादातर लोग ख़रीदारी नही करते है पर उन्हें पसंद आता है अगर उन्हें ये सब उपहार में मिले| जैसे ड्राइंग रूम के लिए पेंटिंग और भी बहोत कुछ | अगर आप अपने रिलेटिव्स को ये सब गिफ्ट्स देते है तो यकीं मानिये वो काफी पर्सन होंगे|
6.दिवाली लक्ष्मी गणेश गिफ्ट्स
दिवाली के दिन लक्ष्मी और गणेशजी से रिलेटेड गिफ्ट्स भी अपने रिलेटिव्स को देने के लिए काफी अच्छा आईडिया रहेगा | दिवाली के शुभ दिन पर आप ऐसे तोहफे दे सकते है|
7.कुछ और दिवाली गिफ्ट्स
अप्प दिवाली के दिन कुछ आम पर वैल्युएबल तोहफे भी दे सकते जैसे कपडे , क्रैकर्स, कैंडल, बुक्स और भी बहोत कुछ छोटी मोती चीज़े जिससे लोगो को ख़ुशी मिले जैसे गोल्ड गिफ्ट्स , ऑफिस स्टेशनरी , पूजा थाली, डियास|
Contents
