Daad Ka Ilaj : वैसे तो हमारे स्किन सम्बन्धी कई तरह कि बीमारियां होती है जिनसे हमारी बॉडी कि सुंदरता बिगड़ जाती है जैसे फुंसी, खाज खुजली, पिम्पल्स और भी कई तरह कि जो कि हमारे स्किन एलर्जी के कारणवश होती है | इसीलिए हम आपको दाद के सम्बन्ध में जानकारी देते है कि दाद होने के क्या कारण है या इसको ठीक करने के लिए हमें किस चीज़ का परहेज़ करना चाहिए और दाद को खतम करने के तरीके, उपाय या उपचार | वैसे तो हमारे पास कई जड़ी बूटियां है जिनकी सहायता से आप अपनी किसी भी तरह कि स्किन सम्बन्धी समस्या से छुटकारा पा सकते है |
यहाँ भी देखे : Baltod Ka Ilaj
दाद होने के कारण
Dad Hone Ke Karan : दाद होने पर हमें काफी समस्या होती है जिसकी वजह से हमारे दाद वाली जगह संक्रमित हो जाती है इसीलिए आप जाने कि दाद किन कारणवश होता है :
- ड्राइ स्किन होना
- एलर्जी
- पसीने द्वारा
- फंगल या बॅक्टीरियल इन्फेक्शन
- कीड़े मकौड़े के काटने से
- मौसम के बदलने के कारण
- स्ट्रेस
यहाँ भी देखे : Tonsil Ka Ilaj
दाद का रामबाण इलाज
नींबू
नींबू वैसे तो अत्यधिक खट्टा होता है लेकिन दाद, खाज खुजली में आराम देता है इसके लिए आप दाद वाले स्थान पर नींबू और गिरी के तेल को मिलाये उसके बाद उस जगह पर खुजाये नहीं आप का दाद ठीक हो जायेगा |
जैतून का तेल
जब कभी दाद हो जाये तो आप नहाये, नहाने के बाद उस स्थान पर जैतून का तेल लगाए जिससे कि जल्द ही आपका दाद ठीक हो जायेगा |
एलोवेरा जैल
घर में एलोवेरा के पौधे पर से उसकी पत्तिया तोड़े और उसका रस निकाल कर दाद वाली जगह पर लगाए जिससे की आपको खुजली में भरपूर आराम मिलेगा इसका प्रयोग आप रोज़ कर सकते है इससे आपको कुछ भी हानिकारक असर नहीं पड़ता है |
खुजली का घरेलू उपाय
देशी घी का इस्तेमाल
दाद से बांचने के लिए आप देशी घी की मालिश अपने दाद वाले स्थान पर करवा सकते है जिससे की शरीर या अन्य किसी स्थान पर होने वाले दाद से आपको आराम मिलता है |
चन्दन
चन्दन एन्टीबायटिक औषधि होती है जो कि चर्म रोग में काफी फायदेमंद होती है इसीलिए आप चन्दन लगाए जिससे कि आपका दाद जल्द ही ठीक हो जायेगा |
नीम
नीम की छाल को पीस कर उस लेप दाद वाले स्थान पर लगाए जिससे की नीम की छाल के द्वारा आपका दाद ख़त्म हो जायेगा |
यहाँ भी देखे : Balo Ko Kala Kaise Kare
दाद की दवा का नाम
साफी
साफी जो की हमारे रक्त की शुद्धी करती है इसीलिए आप दिन में दो बार साफी की सीरप पीये जिससे आपके सभी तरह के चर्म रोग दूर हो जाते है |
खीरा
खीरे के प्रयोग से आपको दाद खाज खुजली व दाद से शरीर में काफी आराम मिलता है इसके लिए आपको खीरे को बारीक काट कर उसके रास को निचोड़ कर शरीर पर लगाना है अवश्य भरपूर लाभ आपको मिलता है |
You have also Searched for :
दाद की अंग्रेजी दवा का नाम
जननांग दाद
दाद के लिए टेबलेट
दाद के प्रकार
दाद की होम्योपैथिक दवा
Contents
