Daant Dard Ka Ilaj : दांत के दर्द में वैसे तो कई तरह के उपचार कर सकते है उन्ही में से कुछ शीध्र फलदायी उपचार हम आपको बताते है जो की आपको जल्द ही फायदा पहुंचाते है | वैसे तो मुँह से जुडी हुई अन्य बीमारी होती है लेकिन किन्ही लोगो को दांत का दर्द बहुत परेशान करता है इसीलिए हम आपको दांत के दर्द से बचने के लिए निम्न प्रकार के कुछ ऐसे नुस्खे बताते है जो की आपके लिए अत्यंत लाभदायी सिद्ध होते है जिनकी मदद से आप दांतो व मसूड़ों के दर्द का इलाज कर सकते है जो की आपके लिए काफी असरदार सिद्ध हो सकता है जिनके माध्यम से आप दांत सम्बन्धी सभी तरह की बिमारिओ से बच सकते है |
यहाँ भी देखे : पेट में गैस का इलाज
दांत दर्द का मंत्र
लौंग
अगर आपके दांतो में दर्द होता है तो आप लॉन्ग का इस्तेमाल कर सकते है यह एक जड़ी बूटी की तरह कार्य करती है इसलिए दांतो में दर्द से बचने के लिए आप चाहे तो अपने मुँह में लॉन्ग चबाये जिसे की दांतो में इन्फेक्शन नहीं होगा और दर्द भी बंद हो जायेगा |
नमक
दांतो के दर्द में आप नमक का इस्तेमाल कर सकते है दांतो को नमक पर लगाए या फिर नमक से पेस्ट करने से भी दांतो का दर्द काम हो जाता है और नमक से दांतो में किसी भी तरह का इन्फेक्शन भी नहीं होता है |
यहाँ भी देखे : फटे होठों का इलाज
दाढ़ का दर्द का इलाज
लहसुन
लहसुन में एक प्रकार से औषधीय गन पाए जाते है इसीलिए आप चाहे तो लहसुन को चबाये जिससे की दांतो का दर्द बंद हो जायेगा अथवा दांतो के अन्य किसी भी तरह के रोगो से छुटकारा मिलेगा |
अमरुद की पत्तियां
अमरुद की पत्तियों में anti-inflammatory तथा antimicrobial के गुण पाए जाते है जिससे की आपको दांतो के सभी प्रकार के दर्द में आराम मिलेगा और किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
यहाँ भी देखे : डिप्रेशन का इलाज़
दाढ़ का दर्द
नींबू
अगर आपको दांतो का दर्द लम्बे समय से है तो आप नींबू में सरसो का तेल लगाए तथा उसको अपने मसूड़ों व दांतो में लगाए जिससे की आपको दांतो के दर्द में आसानी से छुटकारा मिल जाता है |
जामफल के पत्तो से
जामफल की चालकों उबले तथा उसके पानी से कुल्ला करे जिससे की आपके दांतो का दर्द कही हद तक ठीक हो जाता है इसके अलावा अगर आप चाहे तो जामफल के पत्तो को चबाये लेकिन लीले नहीं इसका असर आपको जल्द ही प्रभावित करेगा |
You have also Searched for :
दांत का कीड़ा
दाँत का पीलापन
दांत का हिलना
दाँत मे कीडा
दांत के कीड़े का इलाज
Contents
