Daliya Khane Ke Fayde : दलिया अक्सर हम सभी लोगो ने अपनी बीमारी में ही खाया होगा क्योकि बीमारी में डॉक्टर हमें हल्का खाना खाने की सलाह देते है और दलिया एक हल्के आहार में आता है | क्या आप जानते है की डॉक्टर हमें दलिया ही खाने की सलाह क्यों देते है ऐसा दलिये में क्या पाया जाता है की हमें हमारी किसी भी तरह की बीमारी में दलिया खाने की सलाह दी जाती | दलिया एक बेहतरीन घरेलु इलाज है जिसके माध्यम से हम अपनी कई प्रकार की बीमारियों में राहत पा सकते है इसीलिए हम आपको दलिये में पाए जाने वाले गुणों के बारे में बताते है की दलिया किस वजह से इतना फायदेमंद होता है ?
यहाँ भी देखे : प्रोटीन की कमी से होती हैं ये 10 समस्या
दलिया के गुण
Daliya Ke Gun : दलिया में हमारे स्वास्थ्य सम्बंधित कई बेहतरीन गुण पाए जाते है इसीलिए हमने आपको इस जानकारी में दलिया के कुछ बेहतरीन गुणों के बारे में बताते है जो की हमारे लिए लाभदायक होते है :
कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है
दलिया में घुलनशील और अघुलशील फाइबर मौजूद होता है जो की हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करता है इसीलिए जिन व्यक्तियों का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ होता है वह प्रचुर मात्रा में दलिया का सेवन कर सकते है जो की उनके लिए बेहद फायदेमंद होगा |
मोटापा कम करने में सहायक
दलिया एक हल्का आहार होता है जो की हमारे शरीर में पहुँच कर हमारा पेट तो भर देता है जिसकी वजह से हमारा अन्य आहार खाने का मन नहीं करता इसीलिए अपनी मोटापे की समस्या से निजात पाने के लिए रोज़ सुबह दलिया खा ले जिससे की पूरे दिन भूख नहीं लगेगी |
हिमोग्लोबिन को बढ़ाने में सहायक
हीमोग्लोबिन के मरीज़ो को आयरन की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है और दलिया में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसीलिए अगर कोई व्यक्ति हीमोग्लोबिन की बीमारी से ग्रसित है तो सूए दिन में कम से कम दो बार दलिया खाना चाहिए |
यहाँ भी देखे : करी पत्ता के फायदे व लाभ इन हिंदी
रात में दलिया खाने के फायदे
Rat Me Daliya Khaane Ke Fayde : कई लोग रात में कुछ भी खाना नहीं कहते लेकिन क्या आप जानते है की अगर आप रत में दलिये का सेवन करते है तो आपको बहुत फायदा मिलता है इसीलिए आप इसके फायदे जान सकते है :
डॉयबिटीज में लाभदायक
यदि किसी व्यक्ति को डॉयबिटीज़ जैसी बीमारी से समस्या है तो दलिया उसके लिए बहुत लाभदायक है दलिया में वह सभी पोषक तत्व पाए जाते है जो की एक डॉयबिटीज़ के मरीज़ के लिए फायदेमंद होते है इसीलिए आप रात में दलिया का सेवन कर सकते है |
हड्डियों को मज़बूत बनाने में
दलिया में कैल्शियम और मैग्नेशियम की मात्रा काफी उचित होती है जिसकी वजह से यह हमारे शरीर में पहुँच कर हमारी हड्डियों में घुल कर हड्डियों को मज़बूत बनाने का काम करता है इसीलिए कई लीग दलिया का सेवन हड्डियों को मज़बूत बनाने में भी रात में दलिया का सेवन कर सकते है |
यहाँ भी देखे : तरबूज के बीज व जूस पीने के फायदे
मीठा दलिया खाने के फायदे
Meetha Daliya Khane Ke Fayde : मीठा दलिया खाने में बहुत टेस्टी होता है और इसके अलावा दलिया कई प्रकार भी होता है तो हम आपको मीठे दलिये के लाभों के बारे में बताते है जो की हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है :
एनर्जी बनाये रखने में
दलिया ही एक ऐसा आहार है जिसमे की लगभग कई प्रकार के विटामिन्स पाए जाते है जिनकी वजह से हमारे शरीर में ऊर्जा की कमी नहीं होती है तभी तो डॉक्टर तबियत ख़राब होने पर दलिया या मीठा दलिया का सेवन बताते है क्योकि दलिया हमारे बीमारी वाले शरीर में एनर्जी बनाये रखने का काम करता है |
पाचन क्रिया को स्वस्थ्य बनाये रखता है
दलिया एक बहुत हल्का आहार होता है जो की हमारे शरीर में आसानी से पच जाता है और इससे हमारी पाचन क्रिया भी सही रहती है इसीलिए कई लोग दलिया का सेवन अपनी पाचन क्रिया को सही बनाये रखने के लिए भी करते है इसके लिए आप मीठे दलिये का सेवन भी कर सकते है जो की टेस्टी भी होता है
Contents
