क्या आपके दन्त में दर्द है और कोई भी तरीका काम नही आ रहा है | आज हम आपको बतायंगे दन्त दर्द के घरेलु उपचार जो की राम बाण का काम करेंगे| दांत में दर्द के बहुत से कारण हो सकते है जैसे की कैल्सियम की कमी, दांतों का पीलापन या दांतो में कीड़े लग जाना या फिर आप ठीक से मंजन न करना और भी वजह हो सकती| अब वजह जो भी हो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप किसी भी तरीके का दर्द जो की आप के दांत में हो रहा है उसे ठीक कर हेल्थी और फिट रह सकते हैं |
दांत दर्द के राम बाण उपचार व तरीके
वेसे दांत दर्द के उपचार तो बहुत है पर हम आपको यहां सिर्फ काम योगी उपचार ही बताने जा रहे है| ये तरीके हमारे वेग्यानिक द्वारा टेस्ट किये गए है और जो तरीके फायदे मन्द है हम वही तरीके आपको बताने जा रहे है|
- लॉन्ग “Clove”
कभी कभी हमारे दांत में डकार्ड इतना हो जाता है की हम उससे झेल भी नही पाते ये दर्द कभी कभी दन्त में कीड़े लगने की करण से भी होता है तो रात सोते समय एक लॉन्ग लीजिये और उससे अपने उस दांत पर रख के सोजाये जिस दांत में दर्द हो रहा है|
- तुलसी “Tulsi”
तुलसी के बारे में तो आपने सुना ही होगा तुलसी का अगर हम रोजाना सेवन करे तो इससे हमारी सरीर की काफी बीमारिया ठीक हो सकती है और इनमे से एक है दांत दर्द आप तुलसी के पत्ते को काली मिर्च के साथ पिस्से और फिर उसके छोटे छोटे गोले बनाके उस दांत के ऊपर रख दे जिस दांत में आपके दर्द हो रहा है|
- फिटकरी “Alum”
फिटकरी दांत दर्द के बहुत ही कर्मयोगी उपचार है इससे इस्तेमाल करने के लिए पहले आप फिटकरी को दरदरा पीस ले फिर उससे तवे पर भून ले, भून ले के बाद उससे अचे से पीस ले मतलब पाउडर समान बनाले फिर उसमे हल्दी मिलाये और फिर जिस दांत में दर्द हो रहा है उसपे मले इस करने से आपके दांत दर्द में काफी आराम मिलेगा इस उपचार का एक और फायदा यह भी है की इस पाउडर को आने दांत पर मलने से आपके दांत काफी जल्दी ही चकने लगेंगे|
- पालक “Spinach”
पालक में विटामिन B6 की मात्रा बहुत अधिक पायी जाती है जो की दांतो के लकिये बहुत आराम दयाक है तो अगर आप कहते है की आप के दांत लंबे समय तक आपका साथ निभाए तो पालक का सेवन करते रहे|
इन तरीको आजमाए और अपने दांत दर्द में आराम पाए|
Contents
