टूर व ट्रेवल

ताजमहल सफर | Taj Mahal Tour

ताजमहल सफर : ताज महल दुनिया का सबसे खूबसूरत व मशहूर अजूबा है | दुनिया भर से लोग इस नायाब करिश्मा के निहारने आते हैं | ये ताजमहल की सुंदरता और इसकी बनावट ही है जिसकी वजह से हर साल लाखों की तादाद में लोग आगरा आते हैं | ताजमहल की खूबसूरती है ही ऐसी की कोई भी इससे अछूता नहीं है, जो भी ताजमहल को एक झलक देख लेता है वो इसकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है |

Same Day Taj Mahal tour 

पर्यटक Taj Mahal Tour के लिए बहुत सी टूर कंपनी देखते हैं जो उन्हें ताज महल के साथ आगरा की सैर भी करवाये | वैसे तो आगरा में बहुत से टूर व ट्रेवल कंपनी हैं जो की ट्रेवल पैकेज प्रदान करती हैं लेकि इसमें कुछ ही हैं जो विदेशी व भारतीय पर्यटको को आरामदायक व श्रेष्ठ सर्विस देती हैं| तो आइये देखते हैं आगरा की सर्वश्रेष्ठ टूर व ट्रेवल कंपनी जो की same day agra tripsame day taj mahal trip करवाती हैं |

 Taj Mahal Tour

ताज महल टूर कंपनी  | Taj Mahal Tour Companies and there Tour Packages

आगरा की सबसे अच्छी टूर कंपनी के बारे में जानते हैं जो की अपने टूरिस्ट्स को सबसे बेस्ट Same Day Tour Packages प्रदान करती हैं |

1) Pioneer Holidays (Taj Mahal Tours)

Pioneer Holidays (Taj Mahal Tours) आगरा की टूर कम्पनी हैं जो की हमारी लिस्ट में सबसे पहले नम्बर पर आती है| यह कंपनी अपने पर्यटको को सबसे सुविधाजनक, आरामदायक व लक्ज़री टूर करवाती है जिसमे ये प्रदान करते हैं :

  • Same Day Taj Mahal tour

Same Day Taj Mahal tour में यह कम्पनी टूरिस्ट्स को एक ही दिन में ताज महल टूर करवाते हैं और वो भी बिलकुल उत्तम शैली में | वैसे तो आगरा में सेम डे टूर के पैकेज काफी महँगे होते हैं लेकिन पायनियर हॉलीडेज के पैकेजेस के रेट सबसे सस्ते हैं | यह आश्चर्य की बात है इतने अच्छी सुविधाओं के साथ यह कम्पनी अपने ग्राहकों को पैकेजेस इतने किफायती दरों में दे रही हैं | इनकी वेबसाइट है www.tajmahaldaytour.net अगर आपको भी सेम डे ताजमहल टूर बुक करना है तो आप इधर से बुक कर सकते हैं Same Day Taj Mahal tour

  • Luxury same day taj mahal tour by car
Validity      Price per person in USD
1 Feb 16 – 30 Sept 17 1 Adults 2 Adults 3 Adults 4 Adults
Luxury Package USD 119 $ USD 89 $ USD 79 $ USD 69 $
  • Same day Agra tour by car
Validity     Price per person in USD
1 Feb 16 – 30 Sept 17 1 Adults 2 Adults 3 Adults 4 Adults
Luxury Package USD 90 $ USD 50 $ USD 45 $ USD 35 $
  • Same day taj mahal tour by train
Validity  Price per person in USD
1 Feb 16 – 30 Sept 17 1 Adults 2 Adults 3 Adults 4 Adults
Luxury Package USD 160 $ USD 110 $ USD 100 $ USD 90 $

ऊपर दिए हुए पैकेजेस से साफ़ पता चलता है यह कंपनी हमारी लिस्ट में 1 नम्बर पर क्यों हैं आइये देखें इनके  Client Reviews.

2) Taj Mahal Tours.com

ताज महल टूर्स.कॉम भी आगरा की प्रसिद्ध टूर कंपनी है जो की आगरा आने वाले पर्यटको को ताज महल का दीदार करवाती है साथ ही आगरा की सैर भी करवाती है आइये जानते है इसकी कंपनी के टूर पैकेजेस व टूर प्लान्स के बारे में |

  • Same Day Taj Mahal tour 

यह कम्पनी भी टूरिस्ट्स को सेम डे आगरा टूर करवाती है जिसमे ये पर्यटको को ताजमहल की सैर करवा कर उन्हें वापिस उनकी होटल पर ड्राप करती है| इनके प्राइस Pioneer Holidays (Taj Mahal Tours) से थोड़े महँगे है इसी कारण यह दुसरे नम्बर पर है |

  • Same day Taj Mahal tour by car

Taj Mahal tours.com वैसे तो अच्छी पैकेजेस सेती है लेकिन फि भी विदेशियो सैलानियों को इनके पैकेजेस ज़्यादा पसंद नहीं आये | इनके प्लान्स कुछ इस प्रकार हैं|

 Type     Price per person in USD
Same day Package 1 Adults 2 Adults 3 Adults 4 Adults
Luxury Package USD 220 $ USD 130 $ USD 110 $ USD 100 $

आइये देखें इनके  Client Reviews.

लन्दन से आये Braven Key ने बताया पैकेज के रेट तो अच्छे थे लेकिन जिस प्रकार की सर्विस की उनको एक्सपेकटेशन थी वो उनको नहीं मिली |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top