Tatkal ka Ticket Kaise Book Kare : अगर आप भी भारतीय रेल से सफर करते है और आप कही दूर जाने के लिए रिजर्वेशन का इस्तेमाल करते है वैसे तो आप ऑनलाइन रिजर्वेशन करके पहले ही अपनी सीट बुक करके रखते है लेकिन कभी-2 आपको कही अचानक में जाना पड़ता है तो उस कंडीशन में आप कैसे करे Tatkal टिकट बुकिंग यही सवाल सामने आता है तो हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताते है जिनके माध्यम से आप आसानी से अपना तत्काल का टिकट बुक कर सकते है जाने हमारे पास से की किस तरह से आप अपना तत्काल का टिकट बुक करेंगे |
यह भी देखे : पनर स्टेटस
तत्काल टिकट बुकिंग ऑनलाइन
Tatkal Ticket Booking Online : सबसे पहले आपको IRCTC पर अकाउंट बनाना होगा उसी की सहायता से आप IRCTC साइट पर Log In कर सकते है अगर आप तत्काल में अपना टिकट बुक करना चाहते है तो हमारे बातये गए इन स्टेप्स की सहायता से कर सकते है:
Step 1
आप किसी भी इन्टरनेट ब्राउज़र में IRCTC की साइट www.IRCTC.co.in पर लॉगिन करे उसके बाद आपकी IRCTC की साइट ओपन हो जाएगी |
फिर इसमें आपको कुछ ऑप्शन आएंगे
User ID
Password
Captcha
इन सबको भरे और Login के ऑप्शन पर क्लिक करे
यह भी देखे : बिजली के बिल कैसे भरे ऑनलाइन
Tatkal Ticket Booking Time
तत्काल टिकट बुकिंग टाइम : तत्काल के टिकट को बुक करने के लिए IRCTC ने अलग टाइमिंग निर्धारित की है आप केवल उसी टाइम पर उस साइट पर अपना लॉगिन कर सकते है :
Step 2
उसके बाद एक ने विण्डो ओपन योगी जिसके बाद कुछ ऑप्शन और आएंगे
From Station
To Station
Journey Date
Ticket Type
इन सबको भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी | लेकिन याद रहे की हमेशा तत्काल टिकट बुक करने का टाइम AC 10 AM और SL 11 AM से शुरू होती है तो आपको अपना लॉगिन पहले से ही करके रखना है उसके बाद कुछ ऑप्शन आएंगे आप उन्हें सेलेक्ट कीजिये उसके बाद आपका पेज रिलोड होगा और आप 10 बजे तक उसे Refresh करते रहिये जैसे ही 10 बजट है एक Book Now का ऑप्शन आएगा आपको तुरंत वो सेलेक्ट कर लेना है|
यह भी देखे : मोबाइल टावर लगवाना है
तत्काल रेलवे टिकट
Step 3
जैसे ही आप Book Now पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे आपको वो ऑप्शन भरने है
Name
Age
Gender
Captcha Code
उसके बाद NEXT पर क्लिक करदे
Step 4
उसके बाद आपको Make Methode Choose करके एक Make Payment का Option आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको किस तरह से पेमेंट करना चाहते है उस हिसाब से अपना ऑप्शन सेलेक्ट करे
Step 5
जब आपका पेमेंट Succesfull हो जाता है तब आप अपने जो मोबाइल नंबर उसमे एंटर किया है आपके उस नंबर पर एक SMS आएगा वही आपका IRCTC Online Tatkal E-Ticket है |
You have also Serached for :
तत्काल टिकट बुकिंग समय 2020
tatkal ticket software
तत्काल बुकिंग टाइमिंग्स
तत्काल आरक्षण नियम
तत्काल रिजर्वेशन
Contents
