ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये : सड़क पर वाहन चलाने के लिए सबसे ज़रूरी अगर कोई चीज़ है तो वयह है ड्राइविंग लाइसेंस यानी की DL आजकल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत आसान हो गया है तो कोई भी घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवा सकता है व ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकता है आज हम आपको यही बताएंगे की डीएल कैसे बनवाएं यानी की ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं |
यह भी देखें :
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन
अगर आपको समय पर लाइसेंस जारी करवाना है तो आपको विशेष कर दो बातें याद रखनी पड़ेंगी | एक तो आर टी ओ नियम व आपके पास सारे ज़रूरी दस्तावेज़ हों | निचे देखिये लाइसेंस की जानकारी जिससे आप भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करें सीख जाएंगे |
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं
सबसे पहले आपको आर टी ओ ऑफिस जाना होगा व वहाँ से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन पात्र प्राप्त करें फिर अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ फोटो व आईडी प्रूफ एकत्रित करें | याद रखें की डी एल हासिल करने के लिए आपकी कम से कम 18 वर्ष या उससे ज़्यादा की आयु होनी चाहिए तभी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर पाएंगे | जानिये क्या क्या डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी आपको |
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
आईडी प्रूफ के लिए ये डॉक्यूमेंट मेनी होंगे |
- राशन कार्ड
- पानी का बिल
- बिजली का बिल
- पासपोर्ट
- टेलीफोन का बिल
- स्कूल आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
कैसे बनवाएं डीएल
- सबसे पहले आर टी ओ में अपना लर्निंग लाइसेंस फॉर्म जमा करें वहाँ अपने सारे डॉक्यूमेंट व फोटो जमा करें |
- उसके बाद आपका वाहन टेस्ट करवाया जायेगा उसमे आप से वाहन चलवाएंगे |
- सफल होने पर आपका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस एक हफ्ते में आपके घर आजायेगा जो की 30 दिन तक मान्य होगा |
- 10 दिन के अंदर आपका स्थायी लाइसेंस घर पर आ जायेगा |
Contents
