Dandruff ka Ilaj : डेंड्रफ यानि रुसी आज कल के समय में एक बहुत ही बड़ी समस्या होती है क्योंकि डेंड्रफ की वजह से हमारे सिर में से एक तरह की गंदगी निकलने लगती है और वो उड़-उड़ कर हमारे कपड़ो पर आ जाती है यह अक्सर हमारे बाल गंदे होने के कारणवश होता है लेकिन अगर इसका उपाय किया जाये तो इसका इलाज़ संभव है | यदि आप किसी चिकित्सक से संपर्क करते है तो उनके द्वारा बताया जाता है की डेंड्रफ का होना शरीर में किसी आवश्यक चीज़ की कमी होने भी है क्योंकि अगर आपके शरीर में उस चीज़ की मात्रा काम होती है तो डेंड्रफ जरूर होता है तो आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देते है की आप घर बैठे किस प्रकार से अपने डेंड्रफ का इलाज़ करते है |
यह भी देखे : खाज खुजली का इलाज़
रूसी का उपचार
Rusi Ka Upchar : अगर आप अपने सिर में होने वाली रुसी का उपचार कराना चाहे ओ हमारे दिए हुए इन उओ की सहायता से इसका उपचार कर सकते है :
नींबू से उपचार : नींबू से उपचार के लिए आपको नींबुओं को छील कर अंदर का गुर्दा अलग किसी बर्तन में पानी दाल कर 15-20 तक उबले फिर उसको ठंडा होने के लिए रख दे और उसके बाद बालो पर लगा ले |
मेथी से उपचार : मेथी से उपचार के लिए आपको सबसे पहले मेथी को रात में पानी में भिगो कर रख देना है और सुबह उठ कर उसको पीस कर उसका लपे अपने बालो में लगाए | इसके प्रयोग से बालो की रुसी जल्द ही ख़तम हो जाती है |
सिरका से उपचार : सिरके से भी रुसी का उपचार हो सकता है इसके लिए आपको सिरके और रुसी का पानी सामान मात्रा में लेकर अपने बालो में लगा ले और ये पूरी रत तक आपको रखना है उसके बाद सुबह उसे अच्छे से शैम्पू से वाश कर लेना इससे आपके बालो में चमक आती है |
यह भी देखे : चेहरा कैसे साफ करे
डैंड्रफ के उपाय
Dandruff ke Upay : यदि आपके बालो में डेंड्रफ होता है और आप डेंड्रफ को ख़तम करना चाहे तो हमारे दिए हुए ऐसे ही कुछ नुख्से या तरीके जिनकी सहायता से आप अपने डेंड्रफ का इलाज़ कर सकते है यह रूसी का रामबाण इलाज है :
दही से उपचार : अपने बालो से डेंड्रफ को दूर करने के लिए आपको दही को अपने बालो में लगाना है और कम से कम आधे घंटे तक लगाए रखना है और बालो को शैम्पू से धोये यह प्रक्रिया आपको सप्ताह भर करनी है |
अंडे से उपचार : अंडो को अच्छी तरह से फेट कर अपने बालो में लगा ले उसके करीब 1 से 2 घंटे बाद बालो को धो ले जिससे की बालों में रूसी तथा बालों का गिरना कम हो जायेगा |
बालों से रूसी हटाने के उपाय
Baalo se Rusi hatane ke Upay : यदि अपने बालो से रुसी हटाना चाहते है तो हमारे इन दिए हुए कुछ उपायो से कर सकते है :
तेल से उपचार : रुसी का इलाज़ तेल से संभव होता है इसके लिए आपको बादाम, नारियल या जैतून के तेल को गरम करना होगा उसके बाद उसकी मालिश अपने सिर पर करे और रात भर ऐसे ही रहे जिससे की अपने सिर की रुसी का खात्मा हो जाता है |
एलोवेरा से उपचार : नहाने से पूर्व आपको एलोवेरा के जैल को अपने बालो में लगाना है उसके करीब बीस मिनट तक ऐसे ही रहने दीजिये जल्द ही आपके बालो की रुसी ख़तम हो जाती है |
फलो से उपचार : इसके लिए आपको सेब और संतरे से बराबर मात्रा में लेप बनाना है उसके बाद उसे बालो में लगा ले और करीब 20 मिनट तक ऐसे ही रखे उसके बाद सिर को शैम्पू से धो ले |
यह भी देखे : सिर दर्द का इलाज़
रूसी दूर करने के उपाय
Rusi Dur karne ke Upay : रुसी दूर करने के लिए हमारे दिए निम्न प्रकार के उपायो की सहायता से आप अपने सर का डेंड्रफ भी दूर कर सकते है :
नीम की पत्तियो से उपचार : नीम की पत्तियो से उपचार के लिए आपको केवल नीम की पत्तियो को पीस कर उसका लेप बनाकर अपने सूखे सिर पर लगाना है और कम से कम 1 घंटे तक छोड़ देना है |
तुलसी से उपचार : तुलसी और आंवले के पाउडर को पानी में मिला कर उसका लेप बना ले और उस लेप को अपने बालो में लगाए ऐसा करने से बालो की रुसी ख़तम हो जाती है |
You have also Searched for :
डेंड्रफ के कारण
बालो को उगाने के उपाय
Contents
