सेहत

डेंगू बुखार का इलाज

Dengue Bukhaar Ka Ilaj : डेंगू एक बहुत ही घातक बीमारी है और यह कई लोगो के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकती है और यह बीमारी एक एडीज़ नामक मच्छर के काटने से होती है और इस बीमारी के कारणवश भारत में कई लोगो की जान भी चुकी है | इस बीमारी में मनुष्य के शरीर से प्लेटलेट्स कम होने लगती है और उसके शरीर में खून की मात्रा कम होने लगती है इसीलिए इस बीमारी से बचने या इस मच्छर से बचने के कई उपायों के बारे में बताते है जिनके घरेलू इलाजो की मदद से आप आसानी से इस बीमारी का इलाज कर सकते है |

यह भी देखे : एड़ी का दर्द का इलाज

डेंगू बुखार के लक्षण

Dengue Bukhar Ke Lakshan : अगर आप डेंगू का बुखार हो जाता है तो आपको कैसे पता लगेगा की डेंगू का बुखार हो चूका है ? इसके लिए हमने आपको इसके लक्षण बताये है जिसकी मदद से आप आसानी से जान सकते है :

  1. सर दर्द
  2. तीव्र बुखार
  3. जोड़ो में दर्द
  4. उलटी/दस्त
  5. पुरे शरीर में दर्द
  6. आँखों में दर्द
  7. शरीर के कुछ हिस्सों पर लाल लाल चकते निकल आना
  8. कई बार नाक से खून आता है

यह भी देखे : Ghamori Ka Ilaj

डेंगू का रामबाण उपचार

गिलोय
गिलोय एक बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटी होती है जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है गिलोय हमारे शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली, को मज़बूत रखने और बॉडी में सभी तरह के इन्फेक्शन होने से बचाती है इसीलिए डेंगू के इलाज में आप गिलोय की मदद से इस बीमारी में आराम पा सकते है इसके अलावा अगर आप इसमें तुलसी के पत्ते मिला कर इसका प्रयोग करते है तो यह आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद रहता है |

मेथी के पत्ते
मेथी के पत्ते हमें बुखार में सहायता प्रदान करते है इसीलिए मेथी के पत्तो का सहारा डेंगू के बुखार में आप ले सकते है इसके लिए आप मेथी के पत्तो को रात में पानी में भिगो कर रख दे और सुबह उठ कर उसके पानी का सेवन करे या फिर मेथी पाउडर को पानी में मिला कर पिए इसके नियमित सेवन करने से डेंगू के बुखार में आराम मिल जाता है |

डेंगू बुखार का इलाज

डेंगू का देसी इलाज

पीपल के पत्ते
पीपल के पत्ते हमारे शरीर से टोक्सिन बाहर निकालने का काम करते है इसीलिए आप पीपल के पत्तो का सेवन डेंगू के बुखार में राहत पाने के लिए कर सकते है इसके लिए आपको केवल पीपल के पत्तो को कूट कर उसका सेवन करे या फिर उसका रस निकल कर उसके रस को पिए ऐसा करने से आपको जल्द ही इस बीमारी में आराम मिल जाता है |

हल्दी
वैसे तो हल्दी एक आयुर्वेदिक एंटीबायोटिक औषधि होती है जो की हमारी कई बीमारियों में हमें राहत प्रदान करती है इसीलिए यह हमें डेंगू बुखार को कम करने के लिए भी मदद करती है इसके लिए आप केवल हल्दी में दूध मिला कर इसका सेवन कर सकते है हल्दी हमारे शरीर में मेटाबलिज़्म बढ़ाने के लिए काम करती है जो की डेंगू बुखार में हमारी मदद करता है |

यह भी देखे : Hichki Ka Ilaj

डेंगू का आयुर्वेदिक इलाज

आंवला
आंवला में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो की हमें बुखार में लड़ने में मदद करता है इसीलिए आप डेंगू जैसे बुखार में राहत पाने के लिए भी आप आंवला का सेवन कर सकते है जिसके नियमित सेवन करने से आप डेंगू जैसे बुखार में राहत पा सकते है |

बकरी का दूध
डेंगू की बीमारी में इंसान के खून से प्लेटलेट्स की मात्रा कम हो जाती है तो डेंगू के मरीज़ो को बकरी का दूध इसीलिए आवश्यक होता है क्योकि बकरी के दूध में प्लेटलेट्स बढ़ाने के बेहतरीन गुण पाए जाते है इसीलिए अगर डेंगू से ग्रसित व्यक्ति रोज़ सुबह और शाम बकरी का कच्चा दूध पीता है तो इससे हमें बुखार में बहुत जल्द आराम मिलता है |

You have also Searched for : 

  1. डेंगू के उपचार
  2. डेंगू वर उपाय
  3. डेंगू ट्रीटमेंट
  4. डेंगू से बचाव के उपाय
  5. डेंगू बुखार में क्या खाना चाहिए

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top