टाइम पास कैसे करे : अक्सर हमारे पास करने को कुछ नहीं होता जिसकी वजह से हम ऊब जाते हैं | यह बोरियत कहलाती है बोरियत, वास्तव में जीवन के अंत की तरह है! जब आपके पास कुछ करने को न हो तो आप अंदर से विचलित महसूस करने लगते हैं व् परेशान हो जाते हैं | दोस्तों हमारा मानव शरीर इसी प्रकार से बना है की इसको कुछ न कुछ काम करने को चाहिए ही होता है ऐसे में अगर आप बोर हो रहे हैं और चाहते है जानना टाइम पास करने के तरीके तो चिंता न करें क्योंकि आज हम आपको सिखाएंगे खाली टाइम में टाइम पास के लिये क्या करे यानी की Kaise Kare Time Pass
यह भी देखें :
टाइम पास कैसे करे
टाइम पास यानी की समय व्यतीत करने के बहुत से तरीके हैं जो हम आज आपको बताएंगे | बस नीचे दिए हुए तरीके पढ़ें और जाने खाली टाइम में क्या करें |
खाली टाइम में क्या करें | कैसे करे टाइम पास
- कमरे को व्यवस्थित करें
आयोजन अक्सर सबसे अच्छा बचाव प्रणाली हैबोरियत से बचने के लिए । आप पीना सामन कही रख देते हैं फिर उसको ढूँढ़ते रहते हैं पर वह आपको नहीं मिलता है ऐसा इसलिए है क्योंकि आप अपना सामान जगह पोर नहीं रखते जिसकी वजह से वह समय पर नहीं मिलता ऐसे में आप सबसे पहले अपने कमरे को व्यवस्तित तरीके से संभाले व चीज़े उनकी जगह पर रखें इससे आपकी चीज़े भी सही जगह पहुँच जाएंगी व आपका टाइम पास भी हो जाएगा |
- जिम करें
अगर आपके पास खाली समय है तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप जिम करें इससे आपका समय तो व्यतीत होगा ही साथ में आप हेल्थी और फिट भी रहेंगे | आप भी सीख सकते हैं जिम कैसे करे क्योंकि जिम करने के बहुत फायदे होते हैं जैसे की :
- शरीर स्वस्थ रहता है : जिम आपको दोनों एरोबिक और शक्ति प्रशिक्षण व्यायाम करने के लिए प्रोत्साहित करती है | ये दिल के स्वास्थ्य और वजन घटाने को बढ़ावा देने, मांसपेशियों की ताकत, संतुलन और लचीलेपन में सुधार लाती है।
- तनाव से राहत प्रदान करता है : वास्तव में व्यायाम का कोई भी रूप तनाव से मुक्ति के रूप में कार्य कर सकते हैं | चाहे आपके एक खिलाडी हों या आप अपना वजन घटाना चाहते हो | जिम करने से आपकी बॉडी को टेंशन व स्ट्रेस से मुक्ति मिलती है |
- अच्छी नींद आती है : जिम करने से आपका रूटीन बन जाता है जिसके कारण आप समय पर वर्कआउट करने जाते हैं व आपका समय सारिणी बन जाती और आपको समय से नींद मिल जाती है जिससे आप फ्रेश महसूस करते हैं |
- इन्टरनेट पर सर्फिंग करें
आजकल के समय में इन्टरनेट पर समय व्यतीत करने से अच्छा तर्रेके कोई और नहीं है ऐसे में आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर इन्टरनेट चलाकर अपना टाइम पास कर सकते हैं | आप चाहे तो अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप्प व फेसबुक भी इस्तेमाल कर समय व्यतीत कर सकते हैं |
Contents
