Typhoid Me Kya Khana Chahiye : टाइफाइड को मोतीझरा और मियादी बुखार भी कहते है यह कोई ज्यादा घातक बीमारी नहीं होती है लेकिन अगर सही समय में इसका इलाज नहीं किया गया तो घातक सिद्ध हो सकते है इसीलिए हम आपको टाइफाइड से बचने के कई कारण बताते है | वैसे कई लोग इस बुखार में कई घरेलू इलाज व जड़ी बूटी या किसी डॉक्टर से परामर्श करके उनके द्वारा बताया गया इलाज करते है | आप जो भी इलाज करते है उनके विशेषज्ञ आपको बताते है की इस बुखार में आपको क्या खाना चाहिए लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते है जिनकी मदद से आप आसानी से इस बीमारी का इलाज कर सकते है और बताएँगे की इस बीमारी में क्या खाना चाहिए जो की आपको हानि न पहुचाये |
यहाँ भी देखे : एसिडिटी कैसे दूर करें
टाइफाइड में क्या खाये
Typhoid Me Kya Khaye : टाइफाइड में आप इन सब फलो का सेवन कर सकते है जो की आपको हर चिकित्स्क द्वारा बताये जाते है जिनकी मदद से आप बुखार भी कम होने लगता है :
अनार के दाने
अगर आप टाइफाइड की बीमारी में अनार के दानो का सेवन कर सकते है इसके लिए आपको अनार के दानो में को किसी बर्तन में निकल लेना है और उन्हें धो कर खाना है या आप उसका जूस भी पी सकते है लेकिन दाने आपको ज्यादा फर्क देते है |
नारियल का पानी
टाइफाइड के बुखार में हमारे शरीर में एनर्जी ख़तम हो जाती है जिसकी वजह से बुखार हमें अपनी जकड में ले लेता है इसीलिए आप नारियल के पानी का सेवन कर सकते है |
पपीता
पपीता लगभग हर बीमारी में हमें फायदा पहुँचाता है क्योकि पपीता एक बहुत अच्छा फल होते है जो की हमारे शरीर को कोई नुक्सान नहीं पहुँचाता इसिलए आप पपीता खा सकते है |
यहाँ भी देखे : फटे होठों का इलाज
टाइफाइड में केला
Typhoid Me Kele : टाइफाइड में केला खाने से आपको बहुत लाभ होता है क्योकि केले में शरीर में एनर्जी लाने वाले गुण पाए जाते है जिससे की हमारे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है जो ऊर्जा बुखार की वजह से चली जाती है और हमारा शरीर वीक हो जाता है इसीलिए आप चार केले सुबह और चार केले शाम को खा सकते है |
यहाँ भी देखे : डिप्रेशन का इलाज़
टायफाइड में भोजन
Typhoid me Bhojan : टाइफाइड के बुखार में आपको ज्यादा जरुरत पड़ती है अपने पेट को भरने की लेकिन आपका किसी अन्य चीज़ को खाने का मन नहीं करेगा इसीलिए आप इन सभी बताये गयी चीज़ो का सेवन कर सकते है जो की आपका पेट भरने में सहायक होती है :
चुकंदर का रस
चुकंदर के रस पीने से हमारे शरीर के अंदर खून की मात्रा बढ़ती है जो की हमारे लिए काफी फायदा पहुँचाता है और टाइफाइड की बीमारी से लड़ने में मदद करता है इसीलिए दिन में 2 बार चुकंदर का रस पीये |
सब्जियों का सूप
वैसे तो बुखार में हमारा कुछ खाने के कम नहीं करता है इसीलिए आप सब्जियों का सूप बना कर उस का सेवन कर सकते है जो की टाइफाइड बुखार में आपको काफी लाभ प्रपात पहुँचायेगा |
दलिया
वैसे तो जहाँ से भी आप टाइफाइड का ट्रीटमेंट करवाएंगे वो आपको दलिया के सेवन की सलाह जरूर देते है क्योकि दलिया हल्का होता है जिससे हमारा पेट तो भर जाता है और हमारा पेट भरी भी नहीं लगता इसीलिए सुबह शाम दलिया खा सकते है |
You have also Searched for :
टाइफाइड कमजोरी
टाइफाइड में खान पान
टाइफाइड में खानपान
टाइफाइड में परहेज
टाइफाइड का आयुर्वेदिक इलाज
Contents
