Jhaiyon Ka Ilaj : वैसे हम सभी जानते है की चेहरे से सम्बंधित कई तरह की परेशानियां होती है जो की हमारे लिए बहुत कष्टदायक होती है जिससे हमारे चेहरे की खूबसूरती ख़तम हो जाती हो आप चाहे कितने भी गोरे क्यों न हो या आप अपना चेहरा साफ़ कितना भी रखे लेकिन अगर चेहरे पर झाइयां हुई तो आपका चेहरा अच्छा नहीं दिखेगा और आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स देते है जो की आपके लिए कारगर सिद्ध होंगे | चाहे आप कितना भी ब्यूटी पार्लर से चेहरे पर फेशियल करवा ले लेकिन अगर अगर आप झाइयो को दूर नहीं कर पाए तो सब बेकार है |
यहाँ भी देखे : कमर दर्द का इलाज
झाइयों का कारण
Jhaiyo Ka Karan : झाइयो को दूर करने के लिए कुछ उपाय हम नीचे पढ़ेंगे लेकिन उससे पहले आप इनके कारणों पर नज़र डालिये की झाइयां किन कारणों से होती है :
- त्वचा की ग्रंथी की अनियमितता
- लीवर की खराबी
- गर्भावस्था
- हृदय रोग
- मानसिक तनाव
- अत्यधिक चिंता
- गहरा मेकअप
- बार-बार ब्लीच करवाना
- तेज धूप में अधिक घूमना
- पौष्टिक भोजन न खाने से
यहाँ भी देखे : जड़ी बूटी का इलाज
झाइयों का घरेलू इलाज
एलोवेरा जैल
अगर आपके चेहरे पर झाइयां है तो आओ एलोवेरा जैल को रत में सोने से पहले अपने फेस पर लगाए और सुबह उठ कर चेहरा धो ले जिससे की झाइयां ख़त्म हो जाती है |
प्याज
झाइयो को ख़त्म करने के लिए आप प्याज का रस निकले और उसमे उठा ही नींबू मिला ले जिससे की आपका फेस मुलायम हो जाता है और झाइयां ख़तम हो जाती है इनका मिश्रण आपको अपने फेस पर लगाना है |
गेंदे का फूल
गेंदे का फूल आपको आसानी से हर कही से मिल जाता है इसके लये आपको उनकी पत्तियों को पीस कर लेप बना लेना है और उस लेप को अपने फेस पर लगाना है जिससे की चेहरे की झाइयां खत्म हो जाती है |
यहाँ भी देखे : एड्स का सफल इलाज
चेहरे की छाई का इलाज
संतरे का छिलका
संतरे को छिलका में तुलसी और हल्दी मिला ले और मिश्रण को डेली अपने चहरे पर लगाए जिससे की चेहरे पर मुलायमपन आता है और चेहरे का ग्लो भी बढ़ने लगता है |
बेसन
बेसन के साथ दही मिला ले उस मिश्रण को अपने चेहरे पर हर 3 दिन में 1 बार लगाए जिससे की चेहरे पर निखार भी आता है तो इस मिश्रण का प्रयोग आप कर सकते है |
पीली सरसो
पीली सरसो के प्रयोग से झाइयां दूर हो जाती है इसके लिए आपको पीली सरसो लेकर उसमे छाछ मिला लीजिये और उस लेप को अपने चेहरे पर लगाइये और बेहद अकतशक त्वचा पाइये |
You have also Searched for :
झाई का इलाज
चेहरे पर काली छाया का इलाज
छाईयों का ईलाज
झाइयो के लिए बेस्ट क्रीम
झाईं का इलाज
Contents
