Jadi Booti Ka Ilaj : जैसा की हम सभी जानते है की आजकल जड़ी बूटियों से कितनी सफल बीमारियों का इलाज संभव है इसीलिए आज हम आपको जड़ी बूट्यो का उपयोग बताते है जिनकी मदद से आप अन्य बीमारियों को अलविदा कह सकते है अगर आपको जड़ी बूटियों का प्रयोग सही आता है तो आप जड़ी बूटियों के सही प्रयोग करने से कोई भी बीमारी का इलाज कर सकते है जो की काफी किफायती भी होता है इसके लिए सबसे जरुरी बात यह है की आपको इन जड़ी बूटियों का अच्छी तरह से ज्ञान होना आवश्यक है तभी आप इन जड़ी बूटियों की सहायता से दवाओं का इंतज़ाम कर सकते है |
यहाँ भी देखे : एसिडिटी कैसे दूर करें
जड़ी बूटी रहस्य
Jadi Booti Rahsya : जड़ी बूटियों का इतिहास करीब 5000 साल पुराना है इसीलिए और जड़ी बूटियां कई तरह की होती है जो की हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है जिससे की हमारे अन्य रोगो का इलाज संभव होता है जड़ी बूटियों का प्रयोग प्राचीन काल में मिश्र से शुरू हुआ जिसमे की सबसे पहले लहसून, अफीम, रेंड़ी का तेल, धनिया, पुदीना, नील और अन्य जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है इसके अलावा हमारे भारत में 1900 ई.पू. में हल्दी का प्रयोग जड़ी बूटी के रूप में किया गया है और जड़ी बूटियों के इतिहास में सबसे पहले जड़ी बूटियों का ज्ञान देने के लिए चीनी पुस्तक शेंनोंग बेंकाओ जिंग आयी जो की सबसे पहली पुस्तक थी |
यहाँ भी देखे : हर्पिस रोग का इलाज
जड़ी बूटी के नाम
Jadi Booti Ke Naam : जड़ी बूटी कई तरह की होती है तो आज हम आपको जड़ी बूटियों का नाम बताते है जो की आपके लिए काफी असरदायक सिद्ध होती है :
- जटामांसी
- बाह्मी
- शंख पुष्पी
- दालचीनी
- हल्दी
- जायफल
- अजवाइन की पत्तियां
- तुलसी
- केसर
- कालीमिर्च
जड़ी बूटी से इलाज
गुलाब की पंखुडिया
गुलाब एक तरह से प्राकृतिक जड़ी बूटी है जो की अत्यंत सौंदर्य को निखारने के लिए उपयोग में आता है इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेंटरी गन जो की हमारे शरीर की रक्त संचालन की प्रक्रिया को ठीक रखने में सहयक होता है |
कौंच बीज
इसका प्रयोग हम जुलाब के रूप में करते है इसका सबसे बड़ा इलाज अल्सर की बीमारी को जड़ से ख़त्म करने का होता है कौंच बीज की जड़, पत्ती तथा बीज सभी हमारे लिए उपयोगी होते है जिससे की सेक्स जीवन को बढ़ाने में भी अधिक मदद मिलती है |
जायफल
जायफल भी एक जड़ी बूटी के रूप में काफी इस्तेमाल किया जाता है इसका उपयोग हम खाने में कर सकते है खाने में किसी भी तरह की सब्जी बनी हो उमसे जायफल दाल दे जिससे की आपकी पाचन तंत्र शक्ति बढ़ती है तथा सब्जी में स्वाद भी बढ़ जाता है |
यहाँ भी देखे : एड्स का सफल इलाज
जडीबुटी उपचार
सफ़ेद लिली
अगर आपको कोई भी सेक्स बीमारी हो या अन्य कोई यौन सम्बन्धी चिकित्सा के लिए आप आप सफ़ेद लिली के फूल का इस्तेमाल कर सकते है इसकी सुगंध आपको भरपूर सेक्स का मज़ा देती है तथा कोई भी बीमारी नहीं होने देती |
दालचीनी
दालचीनी का उपयोग सब्जिओ अथवा मिठाई बनाने में होता है जैसा की हम सभी जानते है की दालचीनी की सहायता से आप किसी भी तरह की सर्दी खांसी अथवा जुकाम से निजात पा सकते है इसका प्रयोग ज्यादार सर्दियों में ही किया जाता है |
You have also Searched for :
जड़ी बूटियों द्वारा स्वास्थ्य संरक्षण
जड़ी बूटी की खेती
सिद्ध जडी बूटी
Contents
