Jack Ma Quotes In Hindi : अलीबाबा कंपनी के फाउंडर और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति जैक मा जिनका जन्म 10 सितम्बर 1964 को चीन में हुआ था जैक मा ने अपने जीवन में कई ऐसे उतार चढाव देखे जिसने उन्हें प्रेरणा दी थी | कहा जाता है की जैक मा अपनी कॉलेज और स्कूल लाइफ में कई बार फ़ैल भी हो चुके है लेकिन उसके बावजूद आज उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वह मुकाम शायद ही कोई और पा सके इसीलिए हम आपको जैक मा के कुछ ऐसे अनमोल और प्रेरणादायक विचार बताते है जो की हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और जिनसे काफी कुछ सीख सकते है |
यहाँ भी देखे : रतन टाटा के अनमोल विचार
चायनीज अरबपति जैक मा के प्रेरक कथन
Chaineez Arabpati Jack Ma Ke Prerak Kathan : चाइना का सबसे अधिक धनी व्यक्ति जैक मा उनके द्वारा कहे गए हर एक कथन हमारे लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो सकते है इसीलिए आप उनके कुछ प्रेरक कथनो में से इन कथनो को पढ़ सकते है :
इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं फेल हो गया। कम से कम मैंने कांसेप्ट को दूसरों को पास किया। यदि मैं सफल नही भी होता हूँ, कोई और सफल हो जायेगा
आप कभी नहीं जानते कि आप जो चीजें कर रहे हैं वो समाज के लिए कितनी अर्थपूर्ण हैं
मैं खुद को खुश रखने का प्रयास करता हूँ, क्योंकि मैं जानता हूँ कि अगर मैं खुश नहीं हूँ, मेरे सहयोगी खुश नहीं हैं और मेरे शेयरधारक खुश नहीं हैं और मेरे ग्राहक खुश नहीं हैं
मैं पसंद नही किया जाना चाहता। मैं सम्मानित किया जाना चाहता हूँ
चाइना से निकलने से पहले, मुझे बताया गया था कि चाइना दुनिया का सबसे समृद्ध और खुशहाल देश है। इसलिए जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा, मैंने सोचा, ‘ हे भगवान्, मुझे जो कुछ बताया गया था उससे सबकुछ अलग है।’ तबसे, मैंने अलग ढंग से सोचना शुरू कर दिया
किसी लीडर के अन्दर अधिक धैर्य और दृढ़ता होनी चाहिए और उसे वो सहन करना चाहिए जो उसके कर्मचारी नहीं कर सकते
जब हमारे पास पैसे होते हैं तब हम गलतियाँ करना शुरू कर देते हैं
मेरे शहर की जो सबसे खराब यूनिवर्सिटी मानी जाती थी- हांग्जो शिक्षक विश्वविद्यालय, उसमे स्वीकार किये जाने से पहले मैं दो बार यूनिवर्सिटी के एग्जाम में फेल हो चुका था
अगर हम एक अच्छी टीम हैं और यह जानते हैं कि हमें क्या करना है तो हम में से हर एक उनमे से दस को हरा सकता है
कभी भी 20 साल का कार्यक्रम 2 साल में ख़त्म नहीं करना चाहिए
यहाँ भी देखे : शिव खेड़ा के अनमोल विचार
जैक मा के अनमोल विचार
Jack Ma Ke Anmol Vichar : जैक मा द्वारा कुछ अनमोल वचन भी कहे जो की हमें मोटीवेट भी करते है अगर आप उनके इन मोटिवेशनल कोट्स के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे बताये गए इन विचारो को पढ़ सकते है :
बुद्धिमान लोगों का नेतृत्व करने के लिए एक मूर्ख की जरूरत होती है। अगर टीम में सभी वैज्ञानिक हों तो सबसे अच्छा यह होगा कि किसी किसान को नेतृत्व दे क्योंकि उसके सोचने का तरीका अलग है। जब आपका नजरिया अलग हो तो जीतना आसान हो जाता है
आज पैसा कमाना बहुत आसान है। लेकिन जिम्मेदार रहते हुए और दुनिया को सुधारते हुए लगातार पैसा कमाना बहुत मुश्किल है
कभी भी सरकार के साथ व्यापार मत करो। उनके साथ प्रेम करो पर शादी कभी मत करो
जब आपके पास एक मिलियन डॉलर है तो आप एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं पर जब आपके पास 10 मिलियन डॉलर हैं तो आप पर संकट है
दूसरों की सफलता से सीखने की बजाय उनकी गलतियों से सीखो। ज्यादातर लोग जो असफल होते हैं उनकी असफलता के कारण समान होते हैं जबकि सफलता की कई वजहें मिल सकती है
दुनिया यह याद नहीं रखेगी की आपने क्या कहा। लेकिन निश्चित तौर पे वो यह नहीं भूल पायेगी की आपने क्या किया
आपको अपने विपक्षी से सीखना चाहिए लेकिन कभी भी नक़ल न करें। अगर नक़ल किया तो समझो हारे
कभी हार मत मानो। आज कठिन है कल और भी बदतर होगा लेकिन परसों धुप खिलेगी
आपको उपभोक्ताओं को स्मार्ट बनाना होगा। कोई भी ई-कॉमर्स संस्था किसी प्रोडक्ट को कम दाम पर नहीं बेचती, बल्कि बाजारू दुकाने उसे महंगे दामों पर बेचती है
यहाँ भी देखे : अरबपति लोगों के 20 प्रेरणादायक विचार
जैक मा के प्रेरणादायक विचार
Jack Ma Ke Prernadayak Vichar : जैक मा के कुछ प्रेरणादायक विचार जो की हम लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यदि आप इन्हे पढ़ते है तो इससे आपको सफल होने की शक्ति मिलती है :
ज़िंदगी बहुत छोटी है और बहुत खूबसूरत, काम के प्रति इतने गंभीर ना रहें। जीवन का आनंद लें।
हमारे पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। हमारे पास कमी होती है तो सपने देखने वाले लोगों की।
इससे फर्क नहीं पड़ता कि पीछा कितना कठिन है, आपके पास हमेशा वो सपना होना चाहिए जो आपने पहले दिन देखा था। वो आपको प्रेरित रखेगा और (किसी कमजोर विचार से ) आपको बचाएगा
अगर आप हार नहीं मानते है तो आपके पास एक और मौका होता है। हार मान लेना सबसे बड़ी असफलता है।
सफलता के लिए धैर्य का होना सबसे ज्यादा जरुरी है।
कभी भी कीमत पर कॉम्पिटिशन मत करो, बल्कि सर्विस और इनोवेशन पर कॉम्पिटिशन करो।
युवाओ की मदद करो। अपने से छोटे लोगों की मदद करो क्योंकि छोटे लोग बड़े होंगे। युवाओं के दिमाग में वो बीज होगा जो आप उनमे बोयेंगे और जब वे बड़े होंगे तो वे दुनिया बदल देंगे
यदि तुमने कभी कोई कोशिश ही नहीं की तो तुमको कैसे पता चलेगा कि कोई मौका है?
मैं जो हूँ वो रहता हूँ तब मैं खुश रहता हूँ और अच्छे परिणाम भी मिलते है।
आपको अपने साथ सही लोग चाहिए होते हैं सबसे अच्छे लोग नहीं
अलीबाबा के बुरे दिनों में मैंने सीखा कि आपको टीम में वैल्यू, इनोवेशन और विज़न डालना होता है। ये भी कि अगर आप हार नहीं मानते तो आपके पास एक और मौका होता है और जब आप छोटे होते हैं, आपको बहुत अधिक फोकस्ड होना होता है और अपने दिमाग पर भरोसा करना होता है ना कि अपनी ताकत पर
Contents
