कोट्स (Quotes)

जीसस क्राइस्ट के अनमोल विचार

Jesus Christ Ke Anmol Vichar : जीसस क्राइस्ट जिन्हे हम ईसा मसीह, यीशु मसीह के नाम से जानते है यह यहूदियों के भगवान है और इन्होने बुराई का नाश करके अच्छे का सूरज उदय किया | इनके प्रेरणादायक विचार हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होते है जिनकी बदौलत वह अच्छे और बुरे का ज्ञान रख सकते है | यीशु द्वारा बताई गयी शिक्षा भी आज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है जिनकी वजह से आज यह पूरे रोमन साम्राज्य में भगवान की उपाधि लेकर बैठे है इनके विचारो की वजह से आज पूरे विश्व में इनके अनुयायी है | इसीलिए हम आपको इनके कुछ महत्वपूर्ण विचारो के बारे में बताते है जिन विचारो को पढ़ कर आप अपने जीवन का नजरिया बदल सकते है |

यहाँ भी देखे : भगवान महावीर के अनमोल वचन

यीशु मसीह के अनमोल वचन

मैं तुमसे कहता हूँ की अपने दुश्मनो से प्यार करो और उनके लिए प्रार्थना करो जो तुमको सताते है. इससे तुम उस पिता की संतान बन जाओगे तो स्वर्ग में है. वह अपना सूर्य बुराई और अच्छाई दोनों पर डालता है और न्यायी व अन्यायी दोनों पर अपनी वर्षा करता है.

चलो तुममे से एक जो पापी न हो वो पत्थर मारने वाला पहला व्यक्ति हो.

तुम्हे व्यभिचारिता नहीं करनी चाहिए, तुम्हे हत्या नहीं करनी चाहिए, तुम्हे चुराना नहीं चाहिए, तुम्हे लालच नहीं करनी चाहिए और तुम्हे अपने पडोसी को अपना समझकर प्रेम करना चाहिए.

मैं तुमसे इसलिए कहता हूँ.. मांगों तुम्हे दे दिया जायेगा, खोजो तुम्हे मिल जायेगा, खटखटाओ दरवाजे खुल जायेंगे.

ध्‍यार से देखो, मैं दरवाजे पर खड़ा होकर खटखटा रहा हूँ। यदि कोई मेरी आवाज़ सुनता है और दरवाजा खोलता है। मैं उसके अन्‍दर आऊंगा और उसके साथ में खाऊंगा, और वो मेरे साथ

मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो. जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो.

हम आपस में प्रेम रखें क्‍योंकि प्रेम परमेश्‍वर से है और जो कोई प्रेम करता है। वह परमेश्‍वर से जन्‍मा है और परमेश्‍वर को जानता है। जो प्रेम नहीं रखता, वह परमेश्‍वर को नहीं जानता है क्‍योंकि परमेश्‍वर प्रेम है

परमेश्‍वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्‍वास करे, वह नाश न हो, परन्‍तु अनन्‍त जीवन पाए

डॉक्टर की जरुरत स्वस्थ आदमी को नहीं बीमार को होती है. मैं पवित्र लोगो को बुलाने के लिए नहीं बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हुआ हूँ.

मुझे अपने जीवन व अपनी दुनिया में आने दो. मुझ पर आश्रित रहो ताकि आप सच में जिंदा रह सको.

पृथ्वी में और स्वर्ग में सभी अधिकार मुझे दिए गये है.

यहाँ भी देखे : शिक्षा पर महान व्यक्तियों के विचार

Jesus Quotes In Hindi

जिस तरह से पिता ने मुझसे प्रेम किया है ठीक उसी प्रकार मैंने भी तुमसे प्रेम किया है.

ध्यान से देखो ! मैं दरवाजे पर खड़ा हूँ और आपका दरवाजा खटखटा रहा हूँ. अगर कोई मेरी आवाज सुनकर दरवाजा खोलता है तो मैं अंदर आऊंगा और उसके साथ भोजन करूँगा और वो मेरे साथ करेगा.

समझ लो मैं तुम्हारे साथ हूँ, काल के अंत तक.

जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर लाओ यही तुम्हे बचाएगा. अगर जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर नहीं लाते तो वह तुमको नष्ट कर देगा.

अगर आप एकदम सही होना चाहते हो तो जाओ अपनी सारी सम्पत्ति को गरीबों मे बाँट दो. तुम्हे स्वर्ग का खजाना मिल जायेगा.

जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है उसी तरह तुम भी मेरे लिए दरवाजे खोलो.

इस कारण जो कुछ तुम चाहते हो कि मनुष्‍य तुम्‍हारे साथ करें। तुम भी उन के साथ वैसा ही करो क्‍योंकि व्‍यवस्‍था और भविष्‍यवक्‍ताओं की शिक्षा यही है

यह पक्का है की मैं गॉड हूँ, सभी मेरे आगे झुकेंगे और मानेंगे की मैं गॉड हूँ.

लोगो को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चहिये बल्कि भगवान के मुख से निकले हर शब्द की मुताबिक जीना चाहिये.

मेरा साम्राज्य इस संसार में नही है. अगर होता तो मेरे सेवक मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए यहूदियों से लड़ते. पर मेरा साम्राज्य कही और ही है.

जीसस क्राइस्ट के अनमोल विचार

यहाँ भी देखे : भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार

जीसस क्राइस्ट के प्रेरणादायक वचन

जो तुमसे मांगता है उसे दे दो और जो तुम्हारा सामान ले जाए उसे दुबारा मत पूछो. जैसा व्यवहार आप उन लोगो से चाहते हो वैसा ही व्यवहार उनके साथ करो.

मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ और जीवन हूँ. मेरे पास आये बिना कोई फादर तक नहीं पहुँचता.

मैं आपको एक सच बताता हूँ.. एक अमीर व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करना बहुत कठिन है. मैं एक बार फिर कहता हूँ.. अमीर व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करने से आसान काम तो ऊंट का सुई के छेद से निकलना है.

उनको जो खुद की प्रशंसा करते है उनको विनम्र किया जायेगा और जो खुद को विनम्र करते है उनकी प्रशंसा होगी.

गॉड इस संसार से इतना प्रेम करते है की उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया. वह जो इसमें यकीन करेगा वह मरेगा नहीं बल्कि उसका जीवन अमर हो जायेगा.

उस व्यक्ति को भला क्या फायदा, जिसे अगर पूरी दुनिया मिल जाए लेकिन अपनी आत्मा को खोने की पीड़ा सहनी पड़े.

अपने दिल को मुश्किल में मत डालो. गॉड पर भरोसा रखो और मुझ पर विश्वास करो.

यदि किसी को किसी पर दोष देने का कोई कारण हो तो एक दूसरे की सह लो और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो, जैसे प्रभु ने तुम्‍हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो। इन सब के ऊपर प्रेम को जो सिद्धता का कटिबन्‍ध है बान्‍ध लो

उस व्यक्ति को भला क्या फायदा, जिसे अगर पूरी दुनिया मिल जाए लेकिन अपनी आत्मा को खोने की पीड़ा सहनी पड़े.

सभी घुटने मेरे सामने झुकेंगे और सभी जुबान गॉड की महिमा करेगी.

यदि कोई भाई या बहिन नगें उघाड़े हों, और प्रतिदिन भोजन की घटी हो और तुम में से कोई उन से कहे, कुशल से जाओ, तुम गरम रहो और तृप्‍त रहो, लेकिन जो वस्‍तुएं देह के लिए आवश्‍यक हैं वह उन्‍हें न दे, तो क्‍या लाभ? वैसे ही विश्‍वास भी, यदि कर्म सहित न हो तो अपने स्‍वभाव में मरा हुआ है।

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top