आज हम आपको बताने जा रहे है जल्दी याद करने के तरीके आज कल के स्टूडेंट्स की ऊपर पढाई का बोझ बोलिये या टेंशन बहुत है और इसी टेंशन में की जल्दी याद कैसे करे या फिर याद कैसे करे सोचते सोचते एग्जाम आ जाते है और इस का परिणाम ये होता है की वह परीक्षा में सफल नही हो पाते है | तो आज हम ले के आये है जल्दी याद करने के तरीके जिस की मदद से आप अपनी परीक्षा के लिए तैयारी अच्छे से कर सकते है|
अगर आपको अपनी लाइफ को सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं तो आपको अपना व्यक्तित्व का विकास करना पड़ेगा जो की आपको सीखा देगा की पढ़ाई कैसे करे|
याद करने का आसान तरीका
अक्सर हम लोग जल्दी याद करने के चक्कर में रटना शुरू कर देते है पर यह सबसे बेकार तरीका होता है याद करने का क्योंकि जो हम लोग रटते है वो हम बहुत ही जल्दी भूल भी जाते है, जल्दी याद करने के तरीके बहुत है पर हम आपको कामयोगी और जल्दी याद करने का आसान तरीका बताने जा रहे है|
पढ़ाई करने के उपाय
- सबसे पहले तो आप अपने मन में से ये बात निकाले की आपको कोई भी टॉपिक रटना है अगर आप ये सोचके चलेंगे की आप इस टॉपिक में आप बड़ी आसानी से रट लूँगा तो आप ध्यान एकृत नही कर पाएंगे|
- किसी भी टॉपिक को याद करने से पहले अपने सारे अधूरे काम को खत्म करदे जिससे की आप को अपनी पढ़ाई के बीच कहिउँ उठके जाना न पड़े, एक ये भी कारण है की अगर आप अपना कोई अधूरा काम छोड़के पढ़ाई या याद करने बैठेंगे तो उन् कामो के बारे में आप याद करते समय सोचेंगे और उस करण से भी अपना ध्यान एकृत नही कर पाएंगे|
- अपने टॉपिक को सबसे पहले तो 1-2 बार अच्छे से पढ़े फिर उस को अपनी आसान भाषा में अनुवाद कर के समजे इस करने ये वो टॉपिक आपको अच्छे से समाज आजायेगा आप इससे किसी और को भी समजा सकते है या फिर फिर कहि भी लिख सकते है|
- जो भी आप याद कर ते है उससे कम से कम २ से ३ बार बिना धेके लिखने की कोसिस करे जब तक आप उससे अच्छे से मतलब एकदम सही नही लिखपाये जबाव तक उससे समजे और लिखते रहे|
- सबसे जरूरी है revision (संशोधन / धोराव) जब भी आप कोई टॉपिक पढ़ें तब आप उसे एक बार रिवाइज़ जरूर करें, ऐसा करने से आप उस टॉपिक को कभी नही भूलेंगे|
सम्बंधित सर्चेस :
- पढ़ाई करने के नियम
- पढाई के लिए टोटके
- याद करने का आसान तरीका
Contents
