Jab Partner Se Ho Jaye Jhagda To Kya Kare : जहाँ प्यार होता है वहाँ पर झगडे भी होते है इसीलिए झगड़ा एक रिश्ते में और होता है वो है गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड या पति पत्नी के रिश्ते में इसीलिए जब आपका पार्टनर आपसे लड़ जाता है तब आप उन्हें किस तरह से मनाते है या उन्हें किस तरह से मनाते है | अगर आपको जानकारी नहीं है की जब आपका प्यार आपसे नाराज़ हो जाता है तब आप उन्हें किस तरह से मनाएंगे या उनसे झगड़ा होने पर क्या करेंगे तो इसकी जानकारी हम आपको देते है की आपको क्या करना चाहिए जिससे की आपका पार्टनर आपसे नाराज़ न रहे और आप दोनों का झगड़ा खत्म हो जाये |
यह भी देखे : Subah Jaldi Jagne Ki Adat Kaise Lagaye
Partner Ko Manane Ke Tips
पार्टनर को मनाने के टिप्स : जब आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाये तो आप इन टिप्स को आजमाए जिससे की आप अपने पार्टनर को मनाने में कामयाब हो सकेंगे :
उन्हें मनाने की कोशिश करे
अगर आपका झगड़ा अपने पार्टनर से हो जाये तो इसके लिए उन्हें मनाने के लिए आप उन्हें इम्प्रेस कर सकते है तभी वह आपसे गुस्सा नहीं होंगी |
उनसे माफ़ी मांग ले
जब आपका झगड़ा आपके पार्टनर से हो जाता है तो गलती कही न कही किसी एक साइड की होती है इसीलिए इसीलिए अगर आपको लगता है की गलती है तो आप उनसे माफी मांग सकते है जिससे की आपका झगड़ा ख़त्म हो जाता है |
अपनी गलती स्वीकार करे
जब लड़ाई होती है तो अगर आपको पता है की यहाँ गलती आपकी है तो आप अपने पार्टनर के सामने अपनी गलती स्वीकार करे जिससे की आपका पार्टनर का गुस्सा कम हो जायेगा और आपकी लड़ाई ख़त्म हो जाती है |
यह भी देखे : Hamesha Active Kaise Rahe
Jhagda Hone Ke Bad Kare ye Kam
झगड़ा होने के बाद करे ये काम : जब आपका झगड़ा आपके पार्टनर से हो जाता है तो इसके लिए आप इन सब कामो को करे जिससे की आपके और आपके पार्टनर के बीच का झगड़ा ख़त्म हो जाता है :
जो उनको अच्छा लगे वो काम करे
जब आपका पार्टनर आपसे नाराज़ हो जाता हिअ तब आप वह काम करते है जो उन्हें अच्छा लगता है तो इससे उनका गुस्सा भी कम होता है और वह आपसे नाराज़ नहीं रहते और आपकी लड़ाई ख़त्म हो जाती है |
उनकी केयर करे
लड़ाई होने के बाद कई दिनों तक एक दूसरे से बोलते नहीं है लेकिन अगर आप चाहते है की आपकी लड़ाई ख़त्म हो तो आप उनकी केयर रखे यानि जो आपके पार्टनर को पसंद है वो काम करे उनके लिए खाने में कुछ अच्छा बनाये |
दुबारा गलती न दोहराये
आपके पार्टनर से आपकी लड़ाई जिस गलती की वजह से हुई है आप वह गलती को बार-2 न दोहराये अगर आप उस गलती को बार-2 दोहराते है तो लड़ाई दुबारा होती है इसीलिए जब तक आपकी लड़ाई है कम से काम तब तक उस तरह की किसी भी बात को न छेड़े |
उन्हें कसम दे
झगड़ा होने के कई दिन बाद तक हम एक दूसरे से बात तक नहीं करते है इसीलिए आप उन्हें कसम दे की झगड़ा ख़त्म कर दे और पहले जैसा जीवन दुबारा व्यतीत करे |
Contents
