जन्म तारीख़ से जाने भविष्य : वर्तमान समय में कई ऐसे तरीके है जिनके माध्यम से अपना भविष्य जान सकते है लेकिन कुछ ज्ञानियो ज्योतिषो ने जन्म तारीख़ से भविष्य जानने की जानकारी निकाल ली है वह जन्म तारीख़ से आपका भविष्य बता सकते है यदि आपकी जन्मकुंडली नहीं है, आपको आपके जन्म का समय नहीं पता तो भी इस अंक विज्ञान द्वारा आप जान सकते हैं क्या है आपके लिए शुभ कौन है आपका मित्र कौन है आपका शत्रु | तो आज हम आपको बातएँगे की आप अपनी Janm tareekh se Bhavishya किस प्रकार से देखते है |
यह भी देखे : अमावस्या के दिन करने वाले उपाय
भविष्य जानने का मंत्र
Bhavishya janne ka Mantra : यदि आप सोच रहे है कि जन्म तारीख कैसे बता देगी भविष्य। तो इसका तरीका हम आपको बताते है। अंकज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का जन्म जिस तिथि में होता है वह उनका मूलांक होता है उस अंक का जीवन के हर क्षेत्र में प्रभाव दिखता है। इसलिए अपने मूलांक के अनुसार कैरियर के बारे में योजना बनाएं। अगर आपका जन्मदिन 9 तारीख के बाद आता है तो अपने जन्मांक को जोड़ लें और जो अंक प्राप्त होगा वह मूलांक होगा जैसे 25 तारीख को जन्मदिन है तो आपका मूलांक 1+5 =6 होगा।
यह भी देखे : Shani Dev Story in Hindi
भविष्य वाणी
जन्म की तारीख़ से अपना भविष्य जानने के लिए आप हमारी इस कैलकुलेशन के माध्यम से जान सकते है की आपका मूलांक क्या है और किस मूलांक में आपको क्या-2 लाभ मिलता है कई ज्योतिष Bhavishya Vani करते है :
- यदि आपकी जन्म मूलांक 1 है तो
जन्मांक ‘1’ के जातकों में प्रशासक नेता मंत्री और उच्च पदस्थ अधिकारी बनने के योग होते हैं। जन्मांक एक के लोगों के व्यवसाय की बात करें तो इन्हें कपड़ा, कृषि, स्टेशनरी, अनाज के व्यापार में सफलता मिलने की संभावनाएं रहती हैं। - यदि आपकी जन्म मूलांक 2 है तो
जन्मांक ‘2’ के जातकों में जल व्यवसाय, कवि, नर्स और अध्यापक बनने के योग होते हैं। व्यवसाय में दो जन्मांक वाले केमिस्ट का काम कर सकते हैं। - यदि आपकी जन्म मूलांक 3 है तो
जन्मांक 3 के जातक सचिव, खगोल शाश्त्री, खिलाड़ी, इंजीनियर और डॉक्टर बन सकते हैं।
अपना भविष्य जानना
apne bhavishya janna के लिए आप जन्म तारीख़ के इन मूलांक की सहायता से अपने सभी प्रकार के जन्म की तारीख़ की विशेषता और कमजोरी को जान सकते है और आपको क्या करना चाहिए क्या नही और भी अधिक जानकारी इन मूलांक की गणना के बाद पता लग जाती है :
- यदि आपकी जन्म मूलांक 4 है तो
जन्मांक 4 वाले जातको के लिए अधिकांश नौकरी की ही संभावनाए होती है। - यदि आपकी जन्म मूलांक 5 है तो
बैंकिंगए बीमा, रुपयों के लेन-देन और चार्टेड अकाउंटेट बनने के अधिकांश चांस होते है। - यदि आपकी जन्म मूलांक 6 है तो
6 जन्मांक वाले जातको को ललित कला, होटल एवं रेस्टोरेंट, संगीत, अभिनय और प्रचारक आदि के काम में सफलता मिलेगी।
यह भी देखे : कैसे करे शिव पूजा
भविष्य कुंडली
Bhavishya Kundali : भविष्य कुंडली के आधार पर जन्म तारीख़ से अपनी मानसिक, शारीरिक और पारिवारिक समस्याओ की सभी जानकारी पहले से ही आपको इस मूलांक की सहायता से मिल जाती है और क्या-2 प्रयोग करने चाहिए आपको इन सभी समस्याओ से दूर रहने के लिए :
- यदि आपकी जन्म मूलांक 7 है तो
जन्मांक 7 वाले लोगों को इंजीनियरिंग, अनुसंधान, कृषि संबंधी कार्य, जासूसी और संचार विभाग से जुड़े कामों में सफलता मिल सकती है। - यदि आपकी जन्म मूलांक 8 है तो
मशीनरीए मुद्रण, डाक संचार विभाग, लघु उद्योग, शोधकार्य, फैक्ट्री, स्टील व्यसाय, कोयला, जमीन के क्रय-विक्रय और रत्न व्यवसाय में सफलता मिलने के अधिकांश चांस 8 जन्मांक वाले लोगों के होते है। - यदि आपकी जन्म मूलांक 9 है तो
9 जन्मांक वाले जातको के लिए इंजीनियर, न्यायाधीश, पुलिस अधिकारी और सेना में नौकरी करना उचित रहता है।
bhav
Contents
