Chot Ke Nishan Kaise Hataye : बचपन में हर किसी व्यक्ति के किसी न किसी प्रकार की चोट लगती है जिसकी वजह से उनके चोट वाले स्थान पर दाग रह जाता है जिसे हटाने के लिए हम कई उपाय तथा अन्य डॉक्टरों से सलाह लेते है उसके बाद भी हमारा वह चोट का निशान नहीं ख़त्म होता | हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय बताते है जिन उपायों की मदद से आप अपने चोट का निशान हटा सकते है हमने आपको नीचे कुछ बेहतरीन उपचार बताये है आप इनका इस्तेमाल करके अपना पुराना से पुराना चोट का निशान ठीक कर सकते है |
यह भी देखे : Khubsurat Tvacha Ke Liye Kya Kare
चोट के निशान का इलाज
Chot Ke Nishan Ka Ilaj : चोट का निशान का इलाज किस प्रकार से करना है ? इसकी जानकारी पाने के लिए आप नीचे बताई गयी जानकारी को पढ़के इसके बारे में आराम से जानकारी पा सकते है :
बेकिंग सोडा की मदद से
अगर आपके किसी तरह की दाग धब्बा या चोट का निशान है तो उस निशान को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते है इसके लिए आप बेकिंग सोडा तक का प्रयोग कर सकते है इसके लिए आप बेकिंग सोडा में पानी मिला कर उसे अपनी चोट के निशान पर लगा सकते है जिससे की आपका चोट का निशान ठीक हो जाता है |
एलोवेरा की मदद से
एलोवेरा की मदद से भी आप चोट के निशान को आराम से ठीक कर सकते है एलोवेरा का जैल हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होता है | इसीलिए अगर आप रात को सोने से पहले एलोवेरा का जैल अपने चोट वाले स्थान पर लगाए जिसकी मदद से आपकी चोट जल्द ही ख़त्म हो जाता है |
शहद का प्रयोग करे
शहद भी हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है अगर आप शहद में ओटमील और पानी मिला कर उस मिश्रण को अपनी चोट वाले स्थान पर लगा ले जिससे की आपके चोट वाले स्थान पर लगा ले जिसकी मदद से आप शहद के इस मिश्रण से चोट के निशान को ठीक कर पाएंगे |
यह भी देखे : खाज खुजली का इलाज़
चेहरे से चोट के निशान हटाने के उपाय
Chehre Se Chot Ke Nishan Hatane Ke Upay : यदि आपके फेस पर किसी तरह का कोई निशान है तो उस निशान को हटाने के लिए आप हमारी इस जानकारी को पढ़े और अपनाये जिसकी मदद से जल्द ही आप अपने चेहरे के सभी तरह के चोट के निशान दूर करने में कामयाब होंगे :
खीरा
अक्सर अपने खीरे को सलाद की तरह ही प्रयोग किया होगा लेकिन क्या आप जानते है की खीरा हमारी चोट के निशान को दूर करने का काम करता है इसीलिए अगर आपके कोई चोट का निशान है तो इसके लिए आप खीरे के रस को टोनर की तरह प्रयोग कर सकते है या फिर उसे फेसपैक में मिला कर उसका प्रयोग कर सकते है आपके लिए फायदेमंद होगा |
प्याज से
अगर आपके चेहरे पर या किसी भी तरह का छोटा का निशान है और आप उस निशान को हटाना चाहते है तो इसके लिए आप प्याज का रस निकल लीजिये और रस को चोट वाले स्थान पर लगा दीजिये जो की आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है |
चंदन पाऊडर के प्रयोग से
चन्दन हमारी चेहरे की स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है इसीलिए अगर आप चन्दन का उपयोग चेहरे पर लाभ पाने के लिए करते है तो उसकी मदद से आप अपने चेहरे से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या से लड़ सकते है और चोट के निशान को मिटाने के लिए चन्दन के पाउडर में दूध व गुलाबजल मिला कर उस मिश्रण को रोज़ रात को चोट वाले स्थान पर लगाए |
Contents
