Chehre Se Anchahe Baal Kaise Hataye : कई लोग अपनी स्किन की बहुत केयर करते है लेकिन कितनी भी केयर कर ले वह अपनी स्किन से कुछ चीज़ो को दूर नहीं कर पाते है | कई लोगो के चेहरे की स्किन पर अनचाही जगह बाल होते है जिन्हे हटाने के लिए वह अन्य उपाय करते है लकिन फिर भी नहीं हटा पाती यदि आपके साथ भी ऐसा है तो हम आपको आपके फेस के ऊपर आने वाल अनचाहे बालो को दूर करने के कुछ उपायों के बारे में बताते है जिनकी मदद से आप आप आसानी से अपने फेस के बालो को ख़त्म करने में कामयाब रहेंगी और भविष्य में कभी भी आपके चेहरे पर बाल नहीं आएंगे |
यहाँ भी देखे : मानसिक बीमारियों का इलाज
चेहरे के बाल हटाने के घरेलु उपाय
Chehre Ke Baal Hatane Ke Gharelu Upay : यदि आप अपने फेस के बाल हटाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ तरीके आज़मा सकते है जिन तरीको से बाल गायब हो जायेंगे :
कच्चा पपीता
अगर आपके फेस पर बाल आते है तो इसके लिए आप पपीते का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते है जो की आपके लिए चेहरे से बाल हटाने के लिए सहायक होता है इसके लिए आप कच्चे पपीते को पीस ले और इसका पेस्ट बना ले इस पेस्ट में हल्दी मिला कर उससे अपनी चेहरे की मसाज करे |
हल्दी
हल्दी हमारी त्वचा के लिए बेहद उपयोगी होती है यह हमारी त्वचा में ग्लो भी बढ़ाती है इसीलिए आप अपने फेस पर हल्दी का लेप बना ले और उस लेप को अपने चेहरे पर लगाए निश्चित ही आपके फेस पर से सारे बाल ख़तम हो जायेंगे |
यहाँ भी देखे : आँतों की सूजन – लक्षण और इलाज
फेस के बाल खत्म करना
Face ke Baal Khatm Karna : हमारे द्वारा बताई गयी यह ट्रिक आपके फेस पर से हमेशा के लिए बालो को हटाने का काम करती है इसीलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है :
शहद और नींबू का रस
शहद से भी फेस के बालो का समाधान हो जाता है इसके लिए आप शहद में निम्बू का रस मिलाये और उस मिश्रण को अपने फेस पर लगा ले या चाहे तो इससे चेहरे की मसाज भी कर सकते है यह आपके लिए बेहद लाभकारी होगा |
शुगर वैक्स
वैक्स की मदद से भी हम अपने चेहरे के बालो को ख़त्म कर सकते है इसके लिए आप केवल शक्कर को पिघलाए और उसमे शहद और निम्बू मिलाये और उस मिश्रण से अपने फेस पर वैक्स करे यह बहुत ही आसान उपाय है बालो को ख़त्म करने का |
यहाँ भी देखे : चर्म रोग का इलाज
अनचाहे बालों को हटाने के टिप्स
Anchahe Baalo Ko Hatane Ke Tips : सभी लोगो के फेस पर चाहे वह लड़का हो या लड़की ऐसी जगह पर बाल आ जाते है जहाँ वह नहीं चाहता है इसीलिए हम आपको आपके फेस से बाल हटाने के बारे में बताते है की किस तरह से आप उन बालो को हटा पाएंगे :
बेसन
बेसन की मदद से भी हम अपने चेहरे के सभी बालो को हटा सकते है इसके लिए आप बेसन हल्दी और निम्बू का रस मिलाये और उस मिश्रण को अपने फेस पर बीस मिनट के लिए लगा रहने से बीस मिनट बाद उसे धो ले यह आपके बालो को हटाने के लिए मददगार होगा |
पुदीना
पुदीना की मदद से भी आप अपने चेहरे के बाल हटाने में कामयाब होते है इसके लिए आपको केवल पुदीना की पत्तियों को चाय में दाल कर पीना है आपके फेस के सभी बाल ख़त्म हो जायेंगे |
Contents
