त्वचा का गोरापन : आजकल की दुनिया में चेहरे के रंग की समस्या बहुत लोगो के सामने आती है जो की अपने चेहरे के रंग से परेशान है | क्या आप अपने चेहरे को गोरा करने सभी प्रकार का प्रयोग कर चुके है? फिर भी आपका चेहरा गोरा नही हुआ इसीलिए आज हम आपको बताएँगे की किस तरह से आप अपने चेहरे के रंग को साफ़ कर सकते है और पा सकते है अपना चेहरा एक दम गोरा जैसा आप चाहते है |आजकल लोगो की यह मान्यता हो गयी है की अगर अपनी लाइफ को सक्सेसफुल बनाना है तो अच्छा दिखना आवश्यक इसलिए आज हम आपको बताएंगे गोरे कैसे हों |
यह भी देखें:
स्मार्ट कैसे दिखे
फैशन के इस दौर में आप भी चाहते है की आप दिखने में अच्छे लगे लेकिन आपका चेहरे का रंग सांवला है तो किस तरह से आप अपने चेहरे को गोरा करेंगे और पा सकेंगे एक दम अटरेक्टिव लुक यह हम आपको सिखाएंगे –
- एलोवेरा जूस, एप्पल साइडर विनिगर और हल्दी इन तीनो का मिश्रण चेहरे पा लगाए
- ऑयली स्किन वालो के लिए नीम्बू और हल्दी का रस चेहरे पर लगाए
- दूध की मलाई, बेसन और हल्दी का लेप चेहरे पर लगाए
- चन्दन और बेसन का लेप चेहरे पर लगाए
यह भी देखें: लंबाई कैसे बढाएं
चेहरे की चमक इन हिंदी
आप अपने चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए क्या क्या उपाय कर सकते है आज हम उन्ही प्रयोगों के बारे में पढ़ेंगे और जानेंगे की किस तरह से आप अपने चेहरे की चमक को बढ़ा सकते है |
- गुलाब जल और ग्लिसरीन का प्रयोग करके चहरे की गंदगी दूर होती है जिससे की चेहरे पर निखार आता है
- केसर को दूध में मिलाकर पीने से आपके चेहरे में दमक आती है
- अधिक मात्रा में पानी का सेवन करे
- अधिक मात्रा में हरी सब्जियो का सेवन करे
- नारियल तेल में विटामिन-ई, प्रोटीन और वसा होता है तो त्वचा पर नारियल का तेल लगाने से त्वचा गोरी बानी रहती है |
यह भी देखें: दन्त दर्द के घरेलु उपचार
चेहरे को गोरा करने के टिप्स
वैसे तो कई प्रकार की जानकारी जो हमने आपको बताई है जिनके माध्यम से आप अपने चेहरे को गोरा कर सकते है लेकिन उसी की तरह कुछ और तरीके जिनके माध्यम से आप अपने चेहरे को गोरा कर सकते है तो ये है कुछ टिप्स :
- मेकअप का इस्तेमाल कम करे
- धुप में निकलने से पहले किसी भी तरह की सनस्क्रीन को चेहरे पर लगा ले |
- तला हुआ खाना खाने से परहेज़ करे
- हेल्थी फ़ूड खाये और पानी ज्यादा मात्रा में पिए
यह भी देखें: हाउ तो मेडिटेट
Contents
